Cricket Scotland Thanks Dress Designer: यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) क्वॉलिफायर राउंड (Qualifier Round) में स्कॉटलैंड (Scotland) की टीम ने धमाल मचा रखा है. टीम ने जहां पहले मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) की मजबूत टीम को हराकर सबको हैरान कर दिया. वहीं कल खेले गए दूसरे मैच में टीम ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) की टीम को हराकर Super 12 में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली हैं. स्कॉटलैंड की टीम के खेल के साथ-साथ इस साल उनकी जर्सी (Jersey) को लेकर भी जबरदस्त क्रेज हैं. डार्क ब्लू (Dark Blue) में पर्पल स्ट्राइप्स (Purple Stripes) वाली इस जर्सी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस साल ये स्कॉटलैंड के लिए लकी भी साबित हो रही है. लेकिन क्या आप इस जर्सी के डिजाइनर के बारे में जानते हैं क्योंकि इस जर्सी की सबसे बड़ी खासियत इसकी डिजाइनर ही हैं.
दरअसल इस ड्रेस डिजाइनर का नाम Rebecca Downie हैं और इनकी उम्र महज 12 साल है. क्रिकेट स्कॉटलैंड (Cricket Scotland) ने भी मंगलवार को अपनी इस नन्हीं ड्रेस डिजाइनर का धन्यवाद अदा किया है. क्रिकेट स्कॉटलैंड ट्विटर (Twitter) पर शेयर की गई इस पोस्ट में Rebecca Downie की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो टीम की जर्सी पहने नजर आ रही हैं. साथ ही क्रिकेट स्कॉटलैंड ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मिलिए हैडिंगटन (Haddington) में रहने वाली 12 साल की Rebecca Downie से. हमारे टीम की जर्सी पहनकर ये टीवी पर टी20 वर्ल्ड कप का हमारा पहला मैच देख रही हैं. खास बात ये है कि इस ड्रेस का डिजाइन भी इन्होंने ही तैयार किया है. Rebecca आपका एक बार फिर धन्यवाद."
जर्सी में स्कॉटलैंड के राष्ट्रीय प्रतीक (National Emblem) की झलक
स्कॉटलैंड की टीम अपनी ड्रेस के लिए देश के सभी स्कूलों में बच्चों से डिजाइन मंगाए थे. टीम को करीब 200 एंट्री मिली थीं. हालांकि इन सभी में से Rebecca Downie के डिजाइन को इस प्रतियोगिता का विजेता चुना गया. स्कॉटलैंड की ये जर्सी देश के राष्ट्रीय प्रतीक 'The Thistle' के रंगों पर आधारित हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ओमान रवाना होने से पहले Rebecca ने ये टीम जर्सी भेंट की थी. इसके साथ ही उन्हें और उनके परिवार को एडिनबर्ग में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. जहां स्कॉटलैंड टीम के खिलाड़ियों संग Rebecca की मुलाकात हुई थी.
यह भी पढ़ें