T20 World Cup 2021: इन तीन खिलाड़ियों ने हाल में किया है दमदार प्रदर्शन, वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह पाने के थे हकदार
T20 World Cup 2021: इस साल कई ऐसे नामी गिरामी खिलाड़ी हैं जो आपको टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलते नजर आएंगे. इनमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अपने हालिया प्रदर्शन के चलते टीम में जगह पाने के हकदार थे.
T20 World Cup 2021: क्वॉलिफायर स्टेज (Qualifier Stage) के मैचों के साथ यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत हो गई है. 23 अक्टूबर से टीम इंडिया समेत दुनिया की चोटी की टीमें Super 12 राउंड में टी20 वर्ल्ड कप के खिताब के लिए जद्दोजहद करती नजर आएंगी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले हाल ही में यूएई में ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेला गया है. इसके अलावा हाल में वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और लंदन में 'द हंड्रेड' (The Hundred) टूर्नामेंट भी खेला गया है. ऐसे कई नामी गिरामी खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल के दिनों में इन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
हालांकि ज्यादातर टीमें पहले ही अपनी स्क्वॉड को लेकर फैसला कर चुकी थी. ICC के नियमों के मुताबिक टीमों के पास अपने अंतिम स्क्वॉड में बदलाव का मौका था. तय तारीख यानी ICC की डेडलाइन तक कुछ देशों ने अपनी स्क्वॉड में बदलाव भी किया है. इसके बाद भी कुछ ऐसे खिलाड़ी इस साल आपको टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलते नजर आएंगे, जिन्होंने हाल के दिनों में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पाने के हकदार थें.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis)
इस लिस्ट में अगर कोई सबसे बड़ा नाम है जिसका टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में ना होना हैरान करता है तो वो है फाफ डू प्लेसिस का. दक्षिण अफ्रीका का ये पूर्व कप्तान मध्यक्रम में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. पिछले एक साल से भले ही इंटरनेशनल लेवल पर डू प्लेसिस का प्रदर्शन खास ना रहा हो, लेकिन डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद इतने बड़े टूर्नामेंट में इनका अनुभव टीम के बेहद काम आ सकता था. डू प्लेसिस ने इस साल IPL में भी शानदार बल्लेबाजी की और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को खिताबी जीत भी दिलाई हैं. IPL Final में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था. डू प्लेसिस ने इस साल IPL के 16 मैचों में 633 रन बनाए और ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में दूसरे पायदान पर रहे.
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
पिछले कुछ सालों से युजवेंद्र चहल टीम इंडिया (Team India) के बॉलिंग अटैक का अहम हिस्सा रहे हैं. हालांकि यूएई में खेले गए IPL के दूसरे फेज से पहले तक युजवेंद्र चहल आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे थे. चहल ने यूएई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए जोरदार वापसी की थी. अगर इस साल के IPL सीजन की बात करें तो चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट चटकाए हैं. चहल लंबे समय से टीम इंडिया की गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालें हुए थे और हाल का प्रदर्शन देखें तो इस टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह पाने के हकदार थें.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine)
सुनील नरेन लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की सफलता के सूत्रधार रहे हैं. दुनिया भर की तमाम टी20 लीग (T20 League) में भी नरेन ने अपनी खास छाप छोड़ी है. हाल में समाप्त हुए IPL में भी नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कमाल की गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट अपने नाम किए थे. इस से पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी इस साल नरेन ने बेहद ही प्रभावी गेंदबाजी की थी. साथ ही पिछले कुछ सालों में नरेन ने बतौर ऑलराउंडर अपने आपको विकसित किया है और वो टीम के लिए ताबड़तोड़ रन जुटाने का भी माद्दा रखते हैं. हालांकि उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में जगह नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें