Vikram Rathour explains why Ishan Kishan opened against New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया(Team India) के उपकप्तान रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे थे. ईशान को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वो कोई कमाल नहीं कर सके और 4 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान को रोहित की जगह ओपनर के तौर पर भेजे जाने से कई क्रिकेट एक्सपर्ट हैरान हैं.
रोहित इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर और कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. कीवी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना पाए. इस अहम मुकाबले में ईशान किशन को ओपनिंग के लिए क्यों भेजा गया, इसका कारण टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बताया है.
इस वजह से ओपनिंग करने उतरे थे ईशान किशन
विक्रम राठौर ने बतौर ओपनर ईशान किशन की पिछली सफलता की ओर इशारा किया और कहा कि टीम मध्य क्रम में एक और बाएं हाथ का खिलाड़ी नहीं जोड़ना चाहती थी, जिसमें पहले से ही ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. विक्रम राठौर ने यह भी कहा कि ये फैसला टीम प्रबंधन ने मिलकर लिया था, जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल थे.
विक्रम राठौर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की पीठ में दर्द था और वह प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए फिट नहीं थे. ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन को शामिल करना था. वह आईपीएल में ओपनर के तौर पर सफल रहे हैं. उनसे ओपनिंग कराने का फैसला पूरी टीम प्रबंधन का था. विक्रम राठौर ने आगे कहा कि इसमें रोहित शर्मा भी शामिल थे. बाएं बाथ के बल्लेबाज को ऊपर भेजना हमारी रणनीति थी. हम मध्यक्रम में बाएं हाथ के ज्यादा बल्लेबाज नहीं चाहते थे. रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत पहले से इसका हिस्सा हैं.
ईशान किशन के करियर के ज्यादातर रन ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं. उधर सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर भी आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. विक्रम राठौर से टीम इंडिया के साथ उनके भविष्य को लेकर भी सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा कि वह बैटिंग कोच के लिए आवेदन कर चुके हैं. विक्रम राठौर ने कहा कि टीम इंडिया के साथ अनुभव शानदार रहा है. बहुत कुछ सीखने को मिला. मैंने बैटिंग कोच के लिए फिर से आवेदन कर दिया है. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं जिम्मेदारी संभालूंगा.
ये भी पढ़ें- Yuvraj Singh Instagram Post: Yuvraj Singh करेंगे मैदान पर वापसी! पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात
टीम इंडिया की कप्तानी संभालने को तैयार हैं Rohit Sharma, इस सीरीज से मिल सकती है जिम्मेदारी