T20 World Cup 2021: आईपीएल 2021 के बाद यूएई और ओमान में ही 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. विराट कोहली इस टूर्नामेंट के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे और वो यहां खिताबी जीत हासिल करने में कोईं कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. साथ ही कोहली, रोहित के पास इस टूर्नामेंट के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी मौका होगा.
विराट और रोहित के अलावा बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की नजरें भी कुछ निजी रिकॉर्ड बनाने पर होंगी. बता दें कि, इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था लेकिन कोविड के चलते इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया था. हालांकि टूर्नामेंट का होस्ट बीसीसीआई ही है.
कोहली बन सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टीम इंडिया के कप्तान की नजरें इस इस टी20 वर्ल्ड कप में एक खास रिकॉर्ड पर होंगी. कोहली इस टूर्नामेंट में 240 रनों का आंकड़ा पार करते ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के नाम अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 16 मैचों में 86.33 की शानदार औसत और 133.04 के स्ट्राइक रेट से 777 रन दर्ज हैं.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 39.07 की औसत और 134.74 से 1016 रन अपने नाम किए थे. जयवर्धने ऐसे एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम इस टूर्नामेंट में 1000 से ज्यादा रन दर्ज हैं.
रोहित तोड़ सकते हैं युवराज का रिकॉर्ड
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस टी20 वर्ल्ड कप में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित अगर यहां 10 छक्के मारने में सफल हो जाते हैं तो वो भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. उनके नाम फिलहाल 24 छक्के और 59 चौके हैं. वहीं 33 छक्कों के साथ युवराज इस इस टूर्नामेंट में सबसे सफल भारतीय हैं.
ओवरऑल लिस्ट की बात करें तो रोहित फिलहाल छठें पायदान पर हैं. युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते ही वो सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. इस लिस्ट में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल 60 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं. जबकि युवराज (33 छक्के) दूसरे, शेन वॉटसन (31 छक्के) तीसरे, डिविलियर्स (30 छक्के) चौथे और जयवर्धने (25 छक्के) पांचवें पायदान पर काबिज हैं.
यह भी पढ़ें
DC Playoff Record: अपने पहले IPL खिताब की तलाश में है दिल्ली, छठी बार हासिल किया है प्लेऑफ का टिकट