T20 World Cup: टी20 विश्व कप में इन अनोखे रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा
ICC T20 WC: भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर 2021 को खेलेगी. यह मुकाबला हाई वोल्टेज होगा.
T20 WC News: आईसीसी टी20 विश्वकप शुरू हो चुका है और सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को खेलेगी. इस विश्व कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास कई अनोखे रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अगर यह दोनों खिलाड़ी फॉर्म में रहे, तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकती है.
इतिहास रचने से महज 240 रन पीछे हैं विराट कोहली
अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस टूर्नामेंट में 240 रन बनाने में सफल रहे, तो वे टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल टी20 विश्व कप के 16 मैचों में विराट कोहली के नाम 777 रन हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.04 रहा है. फिलहाल टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने के नाम हैं. जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक 1016 रन बनाए हैं.
10 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा के नाम होगा यह रिकॉर्ड
टीम इंडिया के हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा भी टी20 विश्वकप में अनोखा कारनामा कर सकते हैं. अगर रोहित इस टूर्नामेंट में 10 छक्के लगा पाए, तो वह विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. युवराज के नाम टी20 विश्व कप में 33 छक्के हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (60) हैं.
इस विश्वकप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे कोहली
यह विश्व कप टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास है. पिछले दिनों विराट कोहली ने ऐलान किया था कि वे इस विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में टीम इस विश्व कप को जीतकर विराट कोहली के लिए से खास बनाने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ेंः
MSD Joins Team India: एम एस धोनी का बतौर मेंटर टीम इंडिया में हुआ जबरदस्त स्वागत, देखिए तस्वीरे