T20 World Cup 2021: भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म को लेकर टेंशन में नहीं हैं कोहली, उनके अनुभव को बताया बेशकीमती
Virat Kohli on Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहे हैं. इस पर कोहली ने कहा है कि वो भुवनेश्वर की फ़ॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है.
Virat Kohli on Bhuvneshwar Kumar: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहे हैं. उनके लिए इस साल आईपीएल 2021 (IPL 2021) का ये सीजन भी बेहद खराब रहा है. हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भुवनेश्वर कुमार की फ़ॉर्म को लेकर चल रहे सभी सवालों को दरकिनार कर दिया है. कोहली ने कहा है कि वो भुवनेश्वर की फ़ॉर्म को लेकर किसी भी प्रकार के टेंशन में नहीं है. साथ ही कोहली के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर का अनुभव टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है.
कोहली ने शनिवार को कहा, "मैं भुवनेश्वर की फ़ॉर्म को लेकर जरा भी परेशान नही हूं. पिछले कुछ सालों में उनका इकनॉमी रेट बेहद शानदार रहा है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में दबाव के पलों में उनका अनुभव टीम के बेहद काम आ सकता है. IPL में भी आपने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हमारी टीम RCB का मैच देखा होगा. भुवनेश्वर ने अंतिम ओवर में डिविलियर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. ये सब उनके अनुभव के बारे में बताता है."
नई बॉल से हमारे लिए हो सकते हैं कारगर
भुवनेश्वर की फिटनेस को लेकर कोहली ने कहा, "अब वो पूरी तरह से फिट हैं, जो हमारी टीम के लिए अच्छी बात है. मुझे पूरा यकीन है कि नई बॉल से वो इन मुकाबलों में हमारे लिए बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. विकेट से तेज गेंदबाजों को अगर थोड़ी सी भी मदद मिलती है, तो भुवनेश्वर उसका फायदा उठाना जानते हैं. इसलिए जैसा मैंने पहले कहा इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका ये अनुभव हमारे लिए बेहद बेशकीमती होगा."
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले से करेगा. टीम के कप्तान विराट कोहली का बतौर कप्तान ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है. विराट इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें
Virender Sehwag ने MS Dhoni को लेकर कही ये बात, जान खुश हो जाएंगे माही के फैन्स