Virat Kohli News: टी20 विश्वकप (T20 WC 2021) के सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे. टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम ने 2 वार्म अप मैच खेले और उनमें जीत हासिल की. टीम इंडिया ने बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच खेला, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरीं. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है. 


यह बोले आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी 20 विश्व कप में भारत के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे. अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वार्म-अप मैच के बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा कि कोहली टूर्नामेंट में एक ऑलराउंडर के रूप में नजर आएंगे और भारत के छठे गेंदबाजी विकल्प होंगे. 


पूर्व क्रिकेटर ने वार्म अप मैच में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन बल्लेबाजों का फॉर्म में होना भारत के लिए एक अच्छा संकेत है. वार्म अप मैच में रोहित शर्मा ने 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और वह मैच के दौरान बेहतरीन लय में नजर आए. उनके अलावा केएल राहुल ने दोनों वार्म अप मैच में बढ़िया प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने किए थे 2 ओवर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच के दौरान विराट कोहली ने 2 ओवर फेंके. उन्होंने अपने स्पेल में 12 रन दिए. कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखना फैंस के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि उन्होंने काफी समय से गेंदबाजी नहीं की. हालांकि इस विश्व कप में कोहली गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः IPL-2021 Stars: IPL-2021 में धमाल मचाए थे ये खिलाड़ी, पहली बार खेलेंगे T20 World Cup


T20 WC: England टीम में नहीं हैं स्टोक्स और आर्चर, Jason Roy ने बताया शर्मनाक