Ind vs NZ, T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी! वसीम जाफर ने शेयर किया ये मीम
Richard Kettleborough: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर को जैसे ही मालूम पड़ा कि रिचर्ड कैटलबोरो इस मुकाबले में अंपायरिंग करेंगे तो उनसे रहा नहीं गया. उन्होंने ट्विटर पर एक मजेदार मीम शेयर कर दिया.
![Ind vs NZ, T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी! वसीम जाफर ने शेयर किया ये मीम t20 world cup 2021 wasim jaffer reacts newzealand richard kettleborough officiating india vs newzealand Ind vs NZ, T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी! वसीम जाफर ने शेयर किया ये मीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/4aefce60cb74b961b0143f59ae638109_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Newzealand: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में टीम इंडिया का आज(रविवार) न्यूजीलैंड से मुकाबला है. पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसका ये मैच जीतना जरूरी है. इस अहम मुकाबले में रिचर्ड कैटलबोरो(Richard Kettleborough) और मरायस इरासमस फील्ड अंपायर होंगे.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर को जैसे ही मालूम पड़ा कि रिचर्ड कैटलबोरो इस मुकाबले में अंपायरिंग करेंगे तो उनसे रहा नहीं गया. उन्होंने ट्विटर पर एक मजेदार मीम शेयर कर दिया. दरअसल, कैटलबोरो टीम इंडिया के लिए लकी नहीं रहे हैं. इंग्लैंड के इस अंपायर ने कई ऐसे मैचों में अंपायरिंग की है जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. जाफर ने इसीपर ट्वीट किया है.
Happy Halloween Indian fans 🎃 #INDvNZ #T20WorldCup pic.twitter.com/22v9EV0Mdc
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 31, 2021
टीम इंडिया के अहम मैचों में कैटलबोरो ने की है अंपायरिंग
रिचर्ड कैटलबोरो ने टी20 वर्ल्ड कप-2104 में भारत बनाम श्रीलंका के मैच में अंपायरिंग की थी. उस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वह 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी अंपायरिंग किए थे. टीम इंडिया को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी और उसका लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया था.
कैटलबोरो 2017 आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में भी थे. ये वो मुकाबला था जिसमें टीम इंडिया को पाकिस्तान से शिकस्त मिली थी. इसके दो साल बाद रिचर्ड कैटलबोरो 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी अंपायरिंग किए. टीम इंडिया को तब न्यूजीलैंड ने हराया था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाला मुकाबले दोनों ही टीमों के लिए अहम है. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल से आईसीसी टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली है. विराट कोहली की टीम इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी.
टी20 वर्ल्ड कप-2021 की बात करें तो दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. सुपर 12 स्टेज में पाकिस्तान ने इन दोनों टीमों को करारी शिकस्त दी. ऐसे में आज होने वाला ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो का है. जो भी टीम हारती है उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत न्यूज़ीलैंड की टक्कर आज, जानें कब-कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)