T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के अभियान को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर
T20 World Cup 2021: टीम के स्टार ऑलराउंडर फ़ेबियन एलन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब अकील हुसैन को टीम में शामिल किया गया है.
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में Super 12 के मुकाबलों की शुरुआत से पहले ही मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर फ़ेबियन एलन (Fabian Allen) चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब अकील हुसैन (Akeal Hosein) को टीम में शामिल किया गया है. हुसैन बतौर रिजर्व प्लेयर टीम के साथ दुबई में ही मौजूद हैं. आईसीसी (ICC) ने एक मीडिया स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि, फ़ेबियन एलन का टीम से बाहर होना वेस्टइंडीज के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. एलन को टी20 का स्पेशलिस्ट माना जाता है और वेस्टइंडीज के लगातार तीसरा वर्ल्ड कप जीतने के प्लान का वो बेहद अहम हिस्सा थे.
ICC ने अपने बयान में कहा, "टी20 वर्ल्ड कप इवेंट की तकनीकी समिति ने फ़ेबियन एलन की जगह अकील हुसैन को टीम में शामिल कारने की अनुमति वेस्टइंडीज को दे दी है." बता दें कि, वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 23 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत करेगी. वेस्टइंडीज की टीम पहले ही Super 12 स्टेज के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है. रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में हुसैन की जगह Gudakesh Motie को शामिल किया गया है. अकील हुसैन की बात करें तो वो अब तक वेस्टइंडीज के लिए नौ वन डे और छह टी20 इंटरनेशनल में शिरकत कर चुके हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेड मैकॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर और अकील हुसैन.
रिजर्व प्लेयर - डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर और गुडाकेश मोटी.
यह भी पढ़ें