T20 World Cup 2021: WI के खिलाफ मैच में बीच मैदान बाबर आजम ने 23 साल के खिलाड़ी को बताया बुड्ढा, कह दी ऐसी बात
T20 World Cup 2021: उपकप्तान शादाब खान वेस्टइंडीज की पारी के दौरान बल्लेबाज को रन आउट करने से चूक गए. कप्तान बाबर आजम खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने शादाब को बुड्ढा होने का टैग दे डाला.
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में कल खेले गए वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को सात विकेट से मात दी. हालांकि इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला. दरअसल मैच के दौरान पाकिस्तान के एक फील्डर ने मिस फील्ड क्या की, टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने उन्हें बुड्ढा करार दे दिया. खास बात ये है कि टीम के इस फील्डर की उम्र महज 23 साल है और ये और कोई नहीं टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) हैं. वेस्टइंडीज की पारी के दौरान शादाब खान ने पहले मिस फील्डिंग कर दी और साथ ही बल्लेबाज को रन आउट करने से भी चूक गए. शादाब की खराब फील्डिंग देखकर कप्तान बाबर आजम भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने अपनी टीम के उपकप्तान को बुड्ढा होने का टैग दे डाला.
इतना ही नहीं, बाबर आजम इसके बाद पूरी तरह बेकाबू हो गए और बीच मैदान शादाब को देखकर जोर जोर से चिल्लाने लगे, "बुड्ढा हो गया तू, बुड्ढा हो गया तू, जवानी विच तेरा रन आउट से (जवानी में ही तू रन आउट हो गया)...." बता दें कि पाकिस्तान की टीम जितना अपने तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर रही है. उतना ही ये टीम हर दौर में अपनी खराब फील्डिंग के लिए भी जानी जाती है. टीम को भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना पहला मैच खेलना है. टीम के खिलाड़ियों खासकर की उपकप्तान की ऐसी फील्डिंग देखकर बाबर का परेशान होना तो बनता है.
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया
कल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले वार्म अप मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले गेंदबाजी की. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार और कसी हुई गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा. विपक्षी टीम की सटीक तेज गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 130 रन ही बना सकी. 131 रनों के लक्ष्य का पीछा कारने उतरी पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक की मदद से विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें