SL vs NAM: T20 World Cup के पहले मैच के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन
SL vs NAM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ खेला जाना है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.
SL vs NAM: टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच आज यानी 16 अक्टूबर, रविवार को श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाना है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. आज से टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-1 के मैच शुरू हो गए हैं. इसमें कुल आठ टीमें सुपर-12 के लड़ाई लड़ेंगी. श्रीलंका ने हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 को अपने नाम किया था.
दोनों के बीच हो कड़ा मुकाबला
दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर दिखाई देंगी. एक तरफ श्रीलंका अपने मज़बूत खिलाड़ियों के साथ मैदान दिखाई देगी. वहीं, दूसरी तरफ नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड शानदार फॉर्म में हैं. गेरहार्ड ने अब तक कुल 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 927 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक शतक भी लगाया हुआ है.
वहीं, एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका टीम जोश से भरी हुई है. टीम के पास कई क्वालिटी बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ हैं, जो विपक्षी टीम को चुनौती साबित होंगे. टीम के कप्तान दासुन शनाका भी शानदार लय में चल रहे हैं.
ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन...
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना.
नामीबिया प्लेइंग इलेवन
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, डेविड वीसे, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जेजे स्मिट, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन, दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो.
ये भी पढ़ें...