Sri Lanka vs Namibia T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का रविवार से आगाज हो रहा है. इसका पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. श्रीलंका ने पिछले कुछ महीनों में कमाल का प्रदर्शन किया है और उसे इस बार टी20 विश्वकप के खिताब का दावेदार माना जा रहा है. दूसरी ओर नामीबिया ने अपने पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन उसके लिए श्रीलंका को टक्कर देना आसान नहीं होगा. 


नामीबिया की बात करें तो उसने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे 38 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 927 रन बना चुके हैं.गेरहार्ड ने इस दौरान एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इनके साथ-साथ कई और खिलाड़ियों ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. स्टीफन बार्ड और डेविड विसे से टीम को खास उम्मीद होगी.


श्रीलंकाई टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो कि फॉर्म में भी है. पथुम निसानका और कुसल मेंडिस कई बार प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं. धनंजय डी सिल्वा और दनुष्का गुणाथिलका से भी टीम को खास उम्मीद होगी. टीम के पास अच्छे बल्लेबाजों के साथ-साथ अच्छे गेंदबाज भी हैं. श्रीलंका ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की थी. 


श्रीलंका टीम : पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वांडरसायरा, लहिरू कुमारा, चरित असलंका


नामीबिया टीम : स्टीफ़न बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जेजे स्मिट, जान फ़्रीलिंक, पिक्की या फ़्रांस, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, तांगेनी लुंगमेनी, बेन शिकोंगो, माइकल वैन लिंगेन, लोहंड्रे लौवरेंस, कार्ल बिरकेनस्टॉक, दीवान ला कॉक


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया बॉलिंग के मामले में पड़ सकती है कमजोर, बैटिंग का ये खिलाड़ी दिखाएंगे जादू