Fastest Bowlers of T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है. इस वर्ल्ड कप में अबतक कई बड़े उलटफेर और रोमांचक मुकाबले हो चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है. उन्हें यहां गेंदबाजी करना भी काफी पसंद आ रहा है. यहां उन्हें अच्छी पेस और बाउंस मिल रही है जिससे बल्लेबाज काफी परेशान होते नजर आए हैं. ऐसे में आज हम आपको पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो इस वर्ल्ड कप में सबसे तेज गेंद फेंक सकते हैं.


लॉकी फर्ग्युसन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन आईपीएल 2022 के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से सबको हैरत में डाल दिया था. वहीं आईपीएल के बाद न्यूजीलैंड टीम में लौटने वाले लॉकी लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद कर सकते हैं. ऐसे में वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे तेज गेंद डाल सकते हैं.


हारिस रउफ
पाकिस्तान टीम के स्पीड गन बन चुके हारिस रउफ अपने पेस से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी अपनी तेज गेंदों से सबको चौंका दिया था. हारिस आसानी से 150 की रफ्तार की गेंद डालते हैं. ऐसे में हारिस इस वर्ल्ड कप में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले पांच गेंदबाजों की सूची में शामिल किए गए हैं.


मार्क वुड
इंग्लैंड टीम के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक मार्क वुड इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा तेज गेंद फेंक सकते हैं. मार्क वुड ने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने स्पेल की सभी गेंदें 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड से डाली थी. वहीं उनकी एक गेंद 154 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई थी. ऐसे में वह वर्ल्ड कप में अपनी गेंदों से कहर बरपा सकते हैं.


आनरिच नार्खिया
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नार्खिया को तेज गेंदें डालना काफी पसंद है. उन्होंने आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को परेशान किया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर नार्खिया की गेंदें आग उगल सकती हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद भी फेंक सकते हैं.


मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी इस टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद डाल सकते हैं. स्टार्क इससे पहले भी साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में वह लगातार 145 किमी के आस पास के स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में स्टार्क टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद फेंकने का कारनाम कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें;


T20 WC 2022 Points Table: आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, जानें प्वाइंट टेबल पर क्या असर पड़ा


IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला