T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना आखिरी सुपर-12 मुकाबला खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले को मिस कर सकते हैं. आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फिंच ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन हैमस्ट्रिंग में समस्या के कारण वह फील्डिंग नहीं कर सके थे. अब फिंच ने अपनी उपस्थिति पर बयान दिया है.


फिंच ने कहा, “आज की दोपहर मैं फिर से खुद को परखूंगा और तय करूंगा कि मेरी वजह से टीम को नुकसान नहीं होना चाहिए. यह काफी खराब परिस्थिति होगी कि आप अपनी टीम को एक खिलाड़ी कम के साथ छोड़ दें. डेविड की स्थिति भी मेरे जैसी ही है. हम देखेंगे कि टीम के लिए क्या बेस्ट होगा.”


किस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है ऑस्ट्रेलिया?


ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा. फिलहाल न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तीनों के पांच-पांच प्वाइंट हैं और सबके एक मैच बचे हैं. न्यूजीलैंड का आखिरी मैच आयरलैंड से होगा और यदि वे इसे जीते तो सीधे सेमीफाइनल में जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से जीत इसलिए चाहिए क्योंकि उनके और इंग्लैंड के बीच मामला रन-रेट पर जा सकता है.


इंग्लैंड ने यदि अपना आखिरी मैच गंवाया तो ऑस्ट्रेलिया की चिंता कम होगी, लेकिन अगर इंग्लैंड ने आखिरी मैच जीता तो फिर ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इंग्लैंड को इस चीज का भी लाभ मिलेगा कि वे आखिरी मुकाबला खेलेंगे. इंग्लैंड को पता होगा कि उन्हें अपनी जीत के लिए क्या करना होगा.


यह भी पढ़ें:


भारत के खिलाफ मैच में विवादित अंपायरिंग की शिकायत करेगा बांग्लादेश बोर्ड, कोहली पर लगा फेक फील्डिंग का आरोप


ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए यह तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट, पहली बार विराट कोहली भी शामिल