T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले मैच में ही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम का प्रदर्शन दमदार रहा और उन्होंने हर विभाग में कंगारू टीम को पटखनी दी है. मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच काफी निराश हैं और उन्होंने हार के प्रमुख कारण बताए हैं.


मैच के बाद फिंच ने कहा, "कीवी ओपनर्स ने पहले चार ओवर्स में शानदार काम किया और इसके बाद हम वापसी नहीं कर पाए. हमें धुंआधार शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन वह भी नहीं हो सका और हम हर मायने में फेल हो गए. फिन ने आक्रामक शुरुआत की थी. हमें शुरुआत में विकेट की जरूरत थी जो नहीं हो सका और जब हम स्कोर का पीछा करने उतरे तो हमने काफी ज्यादा विकेट गंवा दिए. हमारा खेल काफी खराब रहा और रन रेट का भी इस पर काफी असर पड़ेगा. हमें श्रीलंका के खिलाफ अगला मैच खेलना है. चार मैच बचे हैं तो अब हमें हर मैच जीतना है और उम्मीद करनी है कि लक हमारे साथ हो."


बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार रही न्यूजीलैंड


पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 200/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 111 रनों पर सिमट गई. कीवी टीम ने पावरप्ले में 65 रन बना दिए थे जो उनके द्वारा टी20 वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पावरप्ले में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं. फिन एलन ने 16 गेंदों में 42 रनों की धुआंधार पारी खेली. दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहे. कॉनवे ने 58 गेंदों में नाबाद 92 रनों की शानदार पारी खेली. 


स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 50 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. ग्लेन मैक्सवेल (28) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. कीवी स्पिनर मिचेल सैंटनर ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए. टिम साउथी ने भी 2.1 ओवर्स में केवल छह रन देकर तीन विकेट लिए.


यह भी पढ़ें:


NZ vs AUS: सुपर-12 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराया


IND vs PAK, T20 WC 2022: यहां देख सकेंगे भारत-पाक का मैच बिल्कुल फ्री, एक क्लिक में मिलेगी लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट से जुड़ी हर जानकारी