(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2022: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल, टीम इंडिया बनेगी चैंपियन- एबी डिविलियर्स
T20 World Cup 2022: भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करना है तो वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ उतरना है.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपनी समाप्ति की ओर है. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. तमाम क्रिकेट विश्लेषक अपनी राय दे रहे हैं कि फाइनल में कौन सी टीम खेलने वाली है. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी इस मसले पर अपनी राय दी है. डिविलियर्स का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
डिविलियर्स ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत का सामना फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा और भारत वर्ल्ड कप जीतेगा. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. भारत की पूरी टीम काफी टैलेंटेड है."
भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करना है तो वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ उतरना है. भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और उन्होंने आसानी के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है. दूसरी ओर कीवी टीम को भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई है. पाकिस्तान को छोड़ दें तो इंग्लैंड ने भी आसानी से सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
भारत-पाकिस्तान फाइनल देखने की उम्मीद कर रहे हैं फैंस
एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन उन्होंने दमदार वापसी करके अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके साथ ही दर्शकों के मन में भारत-पाकिस्तान फाइनल देखने की इच्छा तेज हो गई है. भारत ने सुपर-12 के मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था और यदि दोनों टीमों की फाइनल में भिड़ंत हुई तो फिर यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: