Adelaide Oval Ground: एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर शेड्यूल तक सभी कुछ
Adelaide Oval Ground: टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले एडिलेड ओवल ग्राउंड में खेले जाएंगे. आइए जानते हैं इस मैदान की पिच रिपोर्ट से लेकर शेड्यूल तक सभी कुछ.
Adelaide Oval Ground: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) 16 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो गया है. इस बार का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के कुल सात स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसमें फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, वहीं सेमीफाइनल मुकाबले एडिलेड ओवल और पर्थ में खेले जाएंगे. हम आपको एडिलेड ओवल ग्राउंड के बारे में पिच रिपोर्ट से लेकर शेड्यूल और आकड़े सभी कुछ बताने जा रहे हैं.
पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया की तेज़ और बाउंसी पिचें अक्सर गेंदबाज़ों को लिए मददगार साबित होती हैं, लेकिन एडिलेड ओवल की पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार मानी जाती है. यहां बैटिंग में हाई स्कोर रन बनते हैं. यहां पर ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया जाता है. ये पिचें गेंद और बल्ले के बीच अच्छा बैलेंस देती हैं. बल्लेबाज़ी में मददगार इस पिच में आपको बाकी ऑस्ट्रेलियाई पिचों की तरह तेज़ी देखने को मिलेगी.
क्या कहते हैं मैदान के आंकड़े
अभी इस मैदान पर कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इन सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम मौजूद रही है. ऑस्ट्रेलिया ने इन पांच मैचों में से 2 में जीत दर्ज की, वहीं, 3 मैचों में हार का सामना किया. यहां ऑस्ट्रेलिया ने 233/2 रनों का हाई स्कोर किया है. जबकि श्रीलंका ने 99/9 रनों का सबसे कम टोटल बनाया है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 188/3 सर्वाधिक रनों का पीछा किया है.
यहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एरॉन फिंच अब तक सभी मैचों में सर्वाधिक 190 रन बनाए हैं और उन्होंने सबसे ज़्यादा 8 छक्के लगाए हैं. वहीं डेविड वॉर्नर ने 100 रनों का हाई स्कोर बनाया है. भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने 90 रनों का हाई स्कोर बनाया है. सबसे लंबी पार्टनरशिप विराट कोहली और सुरेश रैना के बीच 134 रनों की हुई है.
गेंदबाज़ी में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़ैम्पा और पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सबसे ज़्यादा 6-6 विकेट लिए हैं. गेंदबाज़ी में सबसे अच्छा प्रदर्शन शेन वॉटसन ने नाम हैं, उन्होंने 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं.
एडिलेड ओवल में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल
एडिलेड ओवल में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के कुल 7 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 6 ग्रुप स्टेज के मैच होंगे और एक सेमीफाइनल मैच होगा.
एडिलेड में पहला मैच- 2 नंवबर, बुधवार- बी-1 बनाम बी-2
एडिलेड में दूसरा मैच- 2 नंवबर, बुधवार- भारत बनाम बांग्लादेश
एडिलेड में तीसरा मैच- 4 नवंबर, शुक्रवार- न्यूज़ीलैंड बनाम ग्रुप बी-2
एडिलेड में चौथा मैच- 4 नंवबर, शुक्रवार- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्ता
एडिलेड में पांचवां मैच- 6 नंवबर, रविवार- साउथ अफ्रीका बनाम ए-2
एडिलेड में छठा मैच- 6 नंवबर, रविवार- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
एडिलेड में सेमीफाइनल मैच 10 नंवबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...