Afghanistan vs Bangladesh: ब्रिस्बेन के एलेन बॉर्डर स्टेडियम में अगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वॉर्मअप मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा तरीके से 63 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम ने इब्राहिम जादरान (46) और कप्तान मोहम्मद नबी (41) की पारियों के बदौलत 160 रन का स्कोर बनाया.
वहीं 161 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी बेहद खराब रही टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई. बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 98 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 63 रनों के बड़े अंतर से हार गई. अफगानिस्तान के ओर से फजलहक फारुकी ने सबसे अधिक 3 विकेट वहीं फरीद अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए.
नबी ने खेली तूफानी पारी
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ही टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 19 के स्कोर पर हजरतुल्लाह जजई (15) रन बनाकर आउट हो गए. वहीं इसके बाद टीम की पारी को रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने संभाला पर 62 के स्कोर पर गुरबाज (26) रन बनाकर शाकिब का शिकार बने. अफगानिस्तान को लेग दो झटकों के बाद उनकी पारी थोड़ी धीमी हो गई. पर अंत के ओवर्स में बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने अपने बल्ले से धमाका करते हुए 17 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से तूफानी 41 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 160 रनों तक पहंचाया.
बांग्लादेश की बल्लेबाजी फेल
वहीं 161 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी आज अफगानिस्ता के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से फेल हो गई. टीम के ओर से एक भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका. बांग्लादेश के ओर से मोसादिक होसैन ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़ें तक भी नहीं पहुंच सका और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 98 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें:
कल है BCCI की AGM, 36वें अध्यक्ष चुने जाएंगे रोजर बिन्नी; ICC चेयरमैन को लेकर भी होगी चर्चा