(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC 2022: बारिश की भेंट चढ़ा एक और मैच, अफगानिस्तान-आयरलैंड मुकाबले में नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद
T20 World Cup 2022: बारिश के कारण अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच नहीं हो सका. दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटे गए.
AFG vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में एक और मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. गुरुवार सुबह अफगानिस्तान (Afghanistan) और आयरलैंड (Ireland) के बीच होने वाले मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. लगातार बारिश के कारण यहां टॉस तक नहीं हो सका. ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह तीसरा मुकाबला है, जो बेनतीजा रहा है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका-जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच में भी बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल पाया था. इन टीमों को भी एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा था.
Group 1 clash between Afghanistan and Ireland has been abandoned due to persistent rain in Melbourne 🌧#T20WorldCup | #AFGvIRE pic.twitter.com/jhZAbWxuUW
— ICC (@ICC) October 28, 2022
क्या बोले आयरिश कप्तान?
बारिश के कारण मैच नहीं हो पाने से आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी बेहद निराश दिखाई दिए. उनका कहना था कि उनकी टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है, ऐसे में इस मैच का इस तरह अंत होना उनकी टीम के लिए निराशाजनक है. बता दें कि आयरलैंड ने अपने पिछले मैच में ही इंग्लैंड को पटकनी दी थी. यह टीम फर्स्ट राउंड में वेस्टइंडीज को भी शिकस्त दे चुकी है.
View this post on Instagram
मोहम्मद नबी भी हुए निराश
अफगानिस्तान का खेमे भी यहां निराश दिखाई दिया. टीम के दोनों मैच बारिश से धुले हैं. कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, 'इस शानदार ग्राउंड पर मैच नहीं खेल पाने से बहुत से खिलाड़ी निराश हैं. राशिद और मैंने यहां मैच खेला है लेकिन बाकी खिलाड़ी यहां कभी मैदान पर नहीं उतरे. लेकिन मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं है. हम अब आगे के मैचों पर फोकस करेंगे. उम्मीद हैं हम जीतेंगे'
यह भी पढ़ें...