Hardik Pandya Team India T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होना है. इसके लिए भारत ने टीम की घोषणा कर दी है. भारत ने टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया है. पांड्या टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वे अनुभवी होने के साथ-साथ मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. हार्दिक कई मौकों पर भारत को अपने दम पर जीत तक ले गए हैं. वे टी20 विश्वकप में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.


पांड्या एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में तूफानी प्रदर्शन किया था. हार्दिक ने इस मैच में 33 रन बनाने के साथ-सात 3 विकेट भी झटके थे. इससे पहले वे इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में कमाल दिखा चुके हैं. हार्दिक ने जुलाई 2022 में केले गए वनडे मैच में 71 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी झटके थे. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज दौर पर भी शानदार प्रदर्शन किया था. बतौर ऑलराउंडर हार्दिक टीम इंडिया में फिट बैठते हैं. 


अगर हार्दिक के ओवर ऑल प्रदर्शन को देखा जाए तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 70टी20 इंटरनेशनल मैचों में 884 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक ने 61 चौके और 48 छक्के जड़े हैं. वे इस फॉर्मेट में 54 विकेट ले चुके हैं. पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर वनडे फॉर्मेट के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वे 66 मैचों में 1386 रन बना चुके हैं. इसके साथ-साथ 63 विकेट लिए हैं. 


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 के लिए मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, फैंस ने उठाया सवाल


Smriti Mandhana: वर्क लोड मैनेज करना चाहती हैं स्मृति मंधाना, बेहद ही अहम टूर्नामेंट से हटेंगी पीछे