T20 World Cup 2022, KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुज़र रहा है. अब तक टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में कुल दो मैच खेले हैं, दोनों ही मैचों में केएल राहुल फ्लॉप दिखाई दिए. पाकिस्तान के खिलाफ खेले मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले थे. वहीं, नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में भी वो 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बनाने में कामयाब हुए. राहुल की इस फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने बात की. अनिल कुंबले भारतीय टीम और पंजाब किंग्स के हेड कोच रहे चुके हैं.


अनिल कुंबले ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, “आईपीएल में यह एक अलग बात थी. हम सब कहे रहे थे कि आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. जाइए और साधारण तरीके से बल्लेबाज़ी करिए. पहली ही गेंद से हावी हो जाइए, वो करिए जिसमें आप अच्छे हो. खासकर, पॉवरप्ले में मुझे नहीं लगता है कि कोई गेंदबाज़ उसे शांत रख सकता है. जब हम फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलते थे तो उन्हें ऐसा लगता था कि बाकी की बैटिंग लाइन-अप को देखते हुए लंबे वक़्त तक बल्लेबाज़ी करनी है और वह कप्तान भी थे. आप बाहर से जो चाहते हैं, वो कह सकते हैं लेकिन मैदान पर जो कुछ होता है उसे नियंत्रित नहीं कर सकते.”


भारतीय टीम में अलग रोल


उन्होंने आगे कहा, “इंडिया टीम के साथ यह थोड़ा अलग है. मुझे लगता है कि उसका रोल है कि बस जाए और बल्लेबाज़ी करे. जब मैं कोच था तो मैं नहीं चहाता था कि इसमें बदलाव हो, मैं सिर्फ चहता था वह सिर्फ केएल रहे और पहली ही गेंद से शर्तें तय करे. मुझे लगता है कि वह किसी भी कारण से स्विच ऑन और स्विच करता है. हमनें पंजाब के लिए चेन्नई के खिलाफ उन्हें आखिरी मैच में देखा था जहां उन्होंने वो रन बनाए और रन रेट अच्छा किया था. हमने देखा है कि वह क्या कर सकता है. उन्होंने सभी गेंदबाज़ों की धुनाई की और चेन्नई के पास कुछ अच्छे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ थे.”


उन्होंने मैच को लेकर आगे बताया, “आईपीएल 2021 में चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 6 विकटों पर 134 रन बनाए थे. रन रेट को अच्छा करने के लिए राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंदों में 98 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे.”


ये भी पढ़ें...


PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे प्रेसिडेंट ने भी पाकिस्तान को किया ट्रोल, पाक पीएम शहबाज शरीफ ने ऐसे किया पलटवार


PAK vs ZIM: शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम समेत ये पाकिस्तीन दिग्गज टीम की हार पर हुए हैरान, ट्वीट कर ज़ाहिर की शर्मिंदगी