T20 World Cup: ICC ने बताया कौन से पांच युवा खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, लिस्ट में भारतीय युवा गेंदबाज भी शामिल
T20 World Cup: आईसीसी ने बताया कौन से पांच युवा खिलाड़ी करेंगे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट में धमाल
![T20 World Cup: ICC ने बताया कौन से पांच युवा खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, लिस्ट में भारतीय युवा गेंदबाज भी शामिल t20 world cup 2022 arshdeep singh naseem shah icc young stars T20 World Cup: ICC ने बताया कौन से पांच युवा खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, लिस्ट में भारतीय युवा गेंदबाज भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/e8c653e14482a309656823bcf9b7f4a01664903997091398_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022: 2022 टी-20 विश्व कप को शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. सारी टीमें इस मेगा इवेंट की तैयारी में जुट गई हैं. इस बार के विश्व कप में कई युवा खिलाड़ी ऐसे होंगे जो अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीस) ने एक ऐसी लिस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने उन पांच युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो आगामी विश्वकप में धमाल मचा सकते हैं. आईसीसी द्वारा शेयर की गई इस लिस्ट में भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है.
अर्शदीप के पास दबाव को झेलने की काबिलियत
अर्शदीप ने इस साल जुलाई में इंग्लैंड में अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उनका अब तक का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है. अर्शदीप ने अब तक खेले 13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 20 से कम की औसत के साथ 19 विकेट हासिल किए हैं. अब तक के करियर में अर्शदीप की इकॉनमी 8.14 की ही रही है. उन्होंने छोटे से ही करियर में दिखा दिया है कि उनके पास दबाव को झेलने की काबिलियत है.
नसीम शाह को भी दी लिस्ट में जगह
आईसीसी ने अर्शदीप के अलावा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी अपनी लिस्ट में जगह दी है. शाह का भी अब तक का करियर काफी शानदार रहा है. दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूखी और यूएई के वी अरविंद को भी आईसीसी ने जगह दी है. स्टब्स धुंआधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं तो वहीं फारूखी शुरुआत में विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं. 22 साल के फारुखी ने अब तक खेले 14 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 19.78 की औसत के साथ 18 विकेट हासिल किए हैं. फारुखी की इकॉनमी 6.82 की रही है जो टी-20 फॉर्मेट में काबिलेतारीफ चीज है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)