T20 World Cup 2022: ‘हम अश्विन को नहीं, वो हमें बताते हैं क्या करना है’, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने दिया बड़ा बयान
R Ashiwin: भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम अश्विन को नहीं वो हमें सीखाते हैं.
![T20 World Cup 2022: ‘हम अश्विन को नहीं, वो हमें बताते हैं क्या करना है’, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने दिया बड़ा बयान T20 World Cup 2022 Ashwin told us what to do not we said Paras Mahambre T20 World Cup 2022: ‘हम अश्विन को नहीं, वो हमें बताते हैं क्या करना है’, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/70dbe7df58f64771c9a0931905f3952d1666867011839127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paras Mahambre on R Ashwin: टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से शानदार जीत हासिल की. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आर अश्विन (Ashwin) ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर मैच टीम इंडिया की झोली में डाला. वहीं अब अश्विन को लेकर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने बड़ा बयान दिया है.
‘वो हमें बताते हैं क्या करने वाले हैं’
भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस से जब यह पूछा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन को बैटिंग भेजने के पहले कोई सहाल दी गई थी. इस पर उन्होंने कहा कि ‘इसका बिल्कुल उल्टा होता है. अश्विन हमें बताते हैं कि वह क्या करने वाले है. वह काफी शांत इंसान है. अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मोड़ पर जिस तरह से नवाज कि गेंद को वाइड के लिए छोड़ा वह बताता है कि उनका दिमाग कितना तेज चलता है’.
पारस ने यह भी कहा कि ‘अश्विन के अलावा कोई और बल्लेबाज होता तो उस गेंद पर शॉट खेलने के लिए जाता पर अश्विन ने ऐसा नहीं किया’. वहीं खुद अश्विन ने इस गेंद को लेकर बयान देते हुए कहा कि ‘अगर नवाज कि वह गेंद वाइड नहीं जाती तो मैं ड्रेसिंग रूम में सीधा भागते हुए जाकर अपने संन्यास का एलान कर देता’.
दिनेश कार्तिक को कोस रहे थे अश्विन
पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबला जीतने के बाद भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि जब ‘मैं पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए मैदान के अंदर जा रहा था तो मन ही मन दिनेश कार्तिक को काफी कोस रहा था कि वह क्यों आउट हो गए’. अश्विन ने बताया कि ‘जैसे ही मैदान पर मैं बल्लेबाजी करने के लिए जाने लगा. मैने दिनेश कार्तिक को कोसना शुरू कर दिया. लेकिन उसके बाद सोचा कि अभी भी हमारे पास टाइम है और हम वो करेंगे जो करने के लिए आए हैं’.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023 के पहले शार्दुल ठाकुर को लग सकता बड़ा झटका, दिल्ली कैपिटल्स से हो सकती है छुट्टी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)