Australia Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अब चंद दिन ही बाकी हैं. 16 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट की शुरुआत हो जाएगी. 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले खेले जाएंगे. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने ही घर में अपने खिताब को बचाने के लिए पूरी कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल खेले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में इस साल के लिए अधिक बदलाव नहीं किए हैं. आइए जानते हैं इस वर्ल्ड कप में क्या होंगी ऑस्ट्रेलिया की मजबूती और उनकी कमजोरियां.


बल्लेबाजी बन सकती है ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्या


ऑस्ट्रेलिया के पास बड़े नामों की भरमार है, लेकिन फिर भी बल्लेबाजी उनके लिए समस्या बन सकती है. कप्तान आरोन फिंच लंबे समय से फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने भी लंबे समय से कोई मैच जिताउ पारी नहीं खेली है. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दो सबसे बड़े स्तंभ होंगे. टिम डेविड में अंत में अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. सशक्त मध्यक्रम की कमी ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारी पड़ सकती है.


गेंदबाजी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया का मजबूत पक्ष


ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के रूप में तीन वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज हैं. इन तीनों में से कोई भी गेंदबाज मैच का रुख पलट सकता है. मार्कस स्टोइनिस और मार्श ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो गेंद से भी भरपूर सहयोग देने की क्षमता रखते हैं. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी मजबूत है.


ये खिलाड़ी हो सकते हैं तुरुप का इक्का


पिछले साल के वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा हथियार होंगे. टिम डेविड को खास तौर पर वर्ल्ड कप के लिए ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया है. एडम जैंपा ऑस्ट्रेलिया का साइलेंट हथियार हो सकते हैं. जैंपा टी20 क्रिकेट में निरंतरता के साथ प्रदर्शन करते आ रहे हैं. पिछले वर्ल्ड कप के हीरो मार्श पर भी निगाहें रहेंगी.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: ICC ने सभी टीमों को दी चेतावनी, कहा- टी20 विश्व कप में नए नियमों से सभी टीमें रहें सावधान


टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए मोहम्मद शमी, बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस