T20 World Cup: 7 वर्ल्ड कप और 6 चैंपियन, इस बार किसके सिर सजेगा ताज? क्या मिलेगा नया विजेता
T20 World Cup: अब तक इस टूर्नामेंट के सात संस्करण आयोजित हो चुके हैं और छह अलग-अलग चैंपियन देखने को मिले हैं. केवल वेस्टइंडीज ही ऐसी टीम रही है, जिसने दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है.
T20 World Cup 2022: 2007 में शुरू हुए टी20 विश्व कप का आठवां संस्करण जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में शुरू होना है. अब तक इस टूर्नामेंट के सात संस्करण आयोजित हो चुके हैं और छह अलग-अलग चैंपियन देखने को मिले हैं. केवल वेस्टइंडीज ही ऐसी टीम रही है जिन्होंने दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. कैरेबियाई टीम ने 2012 में पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और फिर 2016 में उन्होंने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पिछला टी20 वर्ल्ड कप
पिछले साल यूएई में खेले गए 2021 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. वनडे विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्व खिताब जीतने के लिए डेढ़ दशक का इंतजार करना पड़ा था. अब तक भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे विश्व कप के लिए कई टीमों को दावेदार माना जा रहा है और फिलहाल यह तय कर पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम चैंपियन बनेगी. क्रिकेट पंडित लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इस बार का खिताब कोई नई टीम नहीं जीतेगी.
टीम इंडिया है खिताब जीतने की प्रबल दावेदार
भारत को हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट का खिताब जीतने की फेवरिट माना जा रहा है. हालांकि, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को घरेलू माहौल का फायदा जरूर मिलेगा तो इन टीमों को भी खारिज नहीं किया जा सकता है. इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसे इस फॉर्मेट में कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इंग्लैंड के पास तगड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने ऑल अटैक की जो रणनीति अपनाई है वह काफी ज्यादा असरदार हो रही है. अब तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस बार खिताब किसके हाथ में जाने वाला है.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी पाकिस्तान? जानें टीम की मजबूती और कमजोरियां