South Africa vs Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में गुरुवार सुबह खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने बांग्लादेश (Bangladesh) पर विशाल जीत हासिल की है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 101 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपना पहला विकेट कप्तान टेंबा बावुमा (2) के रूप में जल्द गंवा दिया लेकिन इसके बाद क्विंटन डिकॉक और रिली रोसो ने बांग्ला गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों बल्लेबाजों ने 81 गेंदों में 168 रन की साझेदारी की. एक समय लग रहा था कि प्रोटियाज टीम 250 रन का आंकड़ा पार कर सकती है लेकिन क्विंटन डिकॉक के 38 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट होने के बाद रन गति धीमी हो गई. ट्रिस्टन स्टब्स 7 गेंद पर 7 रन, एडन मारक्रम 11 गेंद पर 10 रन बनाक आउट हो गए. डेविड मिलर 4 गेंद पर 2 रन और वेन पार्नेल दो गेंद पर बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे.
रिली रोसो का ताबड़तोड शतक
यहां दक्षिण अफ्रीका के नंबर-3 बल्लेबाज रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा. उन्होंने महज 52 गेंदों पर शतक पूरा किया. वह 56 गेंद पर 109 रन बनाकर आउट हुए. रिली रोसो ने अपनी इस पारी में सात चौके और आठ छक्के जड़े. उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका दूसरा शतक है. बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने दो और तस्कीन, हसन और अफीफ को एक-एक विकेट मिले.
101 रन ही बना पाई बांग्ला टीम
206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्ला टीम ने शुरुआत तो तेज की लेकिन 26 रन के कुल योग पर सौम्या सरकार (15) के आउट होने के बाद ही नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. नजमूल होसैन (9), शाकिब अल हसन (1), अफीफ होसैन (1), मेहंदी हसन (11), मोसाद्देक होसैन (0), नुरूल हसन (2) सस्ते में पवेलियन लौट गए. इस दौरान लिट्टन दास ने 31 गेंद पर 34 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा. वह तबरेज शम्सी का शिकार बने. उनके आउट होते ही तस्कीन अहमद (10) और हसन महमूद (0) भी जल्द पवेलियन लौट गए. इस तरह पूरी टीम 16.3 ओवर में महज 101 रन बना सकी. यहां प्रोटियाज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने चार और तबरेज शम्सी ने तीन विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: शोएब मलिक ने पाक बल्लेबाजों को विराट से सबक लेने की दी सलाह, कही यह खास बात