BAN vs NED: टी20 वर्ल्ड कप का एक और रोमांचक मुकाबला, बांग्लादेश को आखिरी ओवर में मिली जीत
BAN vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में बांग्लादेश ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. उसने नीदरलैंड्स को 9 रन से शिकस्त दी.
Bangladesh beat Netherlands: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में बांग्लादेश (Bangladesh) ने जीत के साथ शुरुआत की है. ग्रुप-2 के अपने पहले मुकाबले में उसने नीदरलैंड्स (Netherlands) को 9 रन से शिकस्त दी. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 135 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश की इस जीत में तस्कीन अहमद ने अहम भूमिका अदा की. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन खर्च कर 4 विकेट झटके.
नीदरलैंड्स ने यहां टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 43 रन जोड़े. यहां सौम्या सरकार (14) के आउट होने के बाद विकटों की झड़ी लग गई. नजमूल होसैन (25), लिट्टन दास (9), शाकिब अल हसन (7) जल्द ही पवेलियन लौट गए. यहां से अफीफ होसैन ने एक छोर संभाला. उन्होंने 27 गेंद पर 38 रन की पारी खेली. दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. निचले क्रम में मोसाद्दीक होसैन ने 13 गेंद पर 18 रन की तेज-तर्रार पारी खेलकर बांग्ला टीम को 140 के पार पहुंचाया.
आखिरी ओवर तक चली जंग
145 रन के लक्ष्य का पीछी करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही. बिना कोई रन बने ही नीदरलैंड्स ने अपने दो विकेट खो दिए. 13 रन के कुल योग पर तीसरा विकेट भी गिर गया. यहां से कॉलिन एकरमन ने 48 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. वह एक छोर पर जमे रहे. दूसरे छोर से उन्हें महज स्कॉट एडवर्ड्स (16) का साथ मिला. कॉलिन एकरमन के आउट होते ही नीदरलैंड्स की उम्मीदें भी खत्म हो गई थीं.
View this post on Instagram
नीदरलैंड्स की टीम 16.5 ओवर में 101 रन पर 9 विकेट खो चुकी थी. अब 19 गेंद पर 44 रन की दरकार थी. लेकिन यहां पॉल वान ने 14 गेंद पर 24 रन जड़कर आखिरी ओवर तक अपनी टीम को मैच में बनाए रखा. वह मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए. नीदरलैंड्स की टीम 135 रन पर ऑलआउट हुई. बांग्ला टीम की ओर से तस्कीन अहमद ने 4 और हसन महमूद ने 2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: श्रीलंका ने आयरलैंड को दी एकतरफा शिकस्त, 9 विकेट से जीता मुकाबला