(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC 2022: बांग्लादेश की जीत ने बढ़ाईं पाकिस्तानी की मुश्किलें, बेहद कठिन हुई सेमीफाइन की राह
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल कर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) पाकिस्तान टीम के लिए काफी खराब गुज़रा है. पाकिस्तान ने अब तक तीन में से सिर्फ एक मैच ही जीता है. लगातार दो मैच हारना टीम के लिए मुश्किल बन गया है. दो हार के बाद अब टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है. टीम के लिए पहले से ही मुश्किलें कम नहीं थी कि बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल कर पाकिस्तान की मुश्किलों में इज़ाफा कर दिया.
बांग्लादेश न बढ़ाई मुश्किलें
बांग्लादेश ने तीन में से दो मैच जीतकर ग्रुप में नंबर दो की जगह हासिल कर ली है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने बड़ी ही शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. इस मैच में ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी. बांग्लादेश की तरफ से आखिरी गेंद खाली फेंकी गई और सभी ने जीत का जश्न मनाना शुरु कर दिया. इसके बाद मैच में नो बॉल रूपी एक नया मोड़ आया.
अंपायर ने इस आखिरी गेंद को नो बॉल करार दिया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों को मैदान पर दोबारा बुलाया गया और गेंद को फिर से फेंका गया. हालांकि, इसके बाद भी ज़िम्बाब्वे जीतने में नाकाम रही. इससे पहले ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया था.
इंडिया पर भी निर्भर पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में जाने के लिए भारतीय टीम पर भी निर्भर है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में अगर भारतीय टीम जीतती है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाने के लिए चांस बना रहेगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना पहला मैच 6 रनों से जीत लिया है.
ये भी पढ़ें....