T20 World Cup 2022: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार
IND vs ZIM 2022: जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर मेडन फेंका. इस तरह वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में भुवनेश्वर कुमार अब तक 10 मेडन ओवर फेंक चुके हैं.
![T20 World Cup 2022: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार T20 World Cup 2022: Bhuvneshwar Kumar bowls highest number of maidens in T20Is know details T20 World Cup 2022: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/08171558/523.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhuvneshwar Kumar T20I Record: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 42वां मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के सामने जिम्बाब्वे की टीम है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. इस तरह जिम्बाब्वे को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 187 रनों की दरकार है. भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली.
टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने भुवी
वहीं, भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर मेडन फेंका. इस तरह वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अब तक भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 मेडन ओवर फेंक चुके हैं. यह टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी गेंदबाज के द्वारा सबसे ज्यादा मेडन ओवर है.
भारत ने जिम्बाब्वे के सामने रखा 187 रनों का लक्ष्य
भारत-जिम्बाब्वे मैच की बात करें तो टीम इंडिया के 186 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम संघर्ष कर रही है. खबर लिखे जाने तक जिम्बाब्वे की टीम 15.5 ओवर में 106 रनों पर 8 विकेट गवां चुकी है. अब तक रवि अश्विन से सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. भारतीय ऑफ स्पिनर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इससे पहले केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
IND vs ZIM: मेलबर्न में जमकर गरजा सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 25 गेंदों में ही बना दिए 61 रन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)