Bhuvneshwar Kumar and Deepak Chahar: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. वहीं इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का भी एलान कर दिया गया है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले भारतीय टीम को सरहद पार पाकिस्तान से पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने खास सलाह दी है. दरअसल, कनेरिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर कुमार से अच्छा विकल्प दीपक चाहर हो सकते हैं.


भुवनेश्वर कुमार से अच्छा विकल्प दीपक चाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम को सलाह देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार से अच्छा विकल्प दीपक चाहर हो सकते हैं. दरअसल, भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ वक्त से डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हुए हैं. ऐसे में कनेरिया के अनुसार दीपक चाहर भुवी की तुलना में एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं जो गेंद के साथ-साथ बल्ले के साथ भी योगदान दे सकते हैं.


आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है. वहीं मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को बतौत स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में रखा गया है. वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई ने इसपर अभीतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अगर ऐसा होता है तो दीपक चाहर या मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है.


मोहम्मद शमी ने शुरू की टी20 वर्ल्ड के लिए तैयारी
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को रवाना होगी. वहीं इससे पहले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. उन्होंने कोविड को हराकर अब मैदान पर वापसी भी कर ली है. कोरोना की चपेट में आने की वजह से शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था. हालांकि भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह है कि शमी फिट होकर फिर से मैदान पर गेंदबाजी प्रैक्टिस करना शुरू कर चुके हैं. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


यह भी पढ़ें:


IND vs SA: दूसरे टी20 पर बारिश का साया, गुवाहाटी में मौसम बिगाड़ सकता है टीम इंडिया का खेल


IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, धवन बने कप्तान; रजत पाटीदार और मुकेश को मिला मौका