Kane Williamson T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने डैनी मॉरिसन ने कप्तान केन विलियमसन की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज हमेशा तीसरे नंबर पर बेहतर खेलते हैं. विलियमसन शुक्रवार को एडिलेड ओवल में टी20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप 1 सुपर 12 मैच में अपनी फॉर्म में वापस आते दिखे, क्योंकि उन्होंने 35 गेंदों में 61 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.


विलियमसन ने गेंद को अच्छे से हिट करते हुए 174.29 के स्ट्राइक-रेट से पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए न्यूजीलैंड की 35 रन की जीत के लिए आधार तैयार किया और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि केन विलियमसन ने शांत होकर ऐसा किया है. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. जब आपके पास ऐसा कप्तान होता है, तो आपके लिए ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में आधा काम अपने आप हो जाता है."


टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने के लिए आयरलैंड के खिलाफ दो विकेट हासिल करने वाले सीनियर पेसर टिम साउदी ने जोर देकर कहा कि कैसे न्यूजीलैंड को अपनी गेंदबाजी लाइन-अप में विविधता तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के माध्यम से प्राप्त होती है. फर्ग्यूसन ने अपने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए और आयरलैंड की किसी भी उम्मीद को धराशायी कर दिया.


गौरतलब है कि न्यूजीलैंड टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. न्यूजीलैंड ने 5 ग्रुप मैचों में से 3 में जीत दर्ज की. जबकि एक मैच में हार का सामना किया और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट भी काफी अच्छा है. उसका नेट रन रेट +2.113 है. टीम ने अपने पहले मैच में 89 रनों से जीत दर्ज की थी. उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसके बाद श्रीलंका और आयलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की. अफगानिस्तान के खिलाफ 26 अक्टूबर को मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से रद्द हो गया. 


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 में भारत के लिए कोहली ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के, जानें किस नंबर पर हैं सूर्यकुमार यादव