T20 World Cup 2022: Team India की प्लेइंग इलेवन में कार्तिक-पंत दोनों को मिलनी चाहिए जगह, पुजारा ने बताया कारण
Dinesh Karthik Rishabh Pant T20 World Cup: चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए.
Dinesh Karthik Rishabh Pant Team India T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के अहम मैचों में टीम इंडिया के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए. भारत ने दिनेश कार्तिक को पहले और दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. इसके बाद आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दिया. लेकिन इस दौरान कार्तिक को बैटिंग का मौका नहीं मिला. भारतीय टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए.
पुजारा ने कहा, ''मुझे लगता है कि 5, 6 और 7 नंबर के लिए मजबूत बल्लेबाज चाहिए. मैं नंबर 5 के लिए ऋषभ पंत, नंबर 6 के लिए हार्दिक पांड्या और नंबर 7 के लिए दिनेश कार्तिक को टीम में रखना चाहूंगा. मुझे लगता है कि पंत और कार्तिक दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए. अगर दीपक हुड्डा को बॉलिंग के लिहाज से जगह मिलती है तो कार्तिक को नंबर 5 पर बैटिंग का मौका दिया जाना चाहिए.''
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में अच्छी शुरुआत की थी. उसने दोनों ग्रुप मैचों में जीत दर्ज की थी. लेकिन सुपर फोर में उसे पाकिस्तान और श्रीलंका ने हरा दिया. इस वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. भारत ने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हराया था. अब टीम इंडिया टी20 विश्वकप 2022 को लेकर तैयार हो रही है. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. भारत इन दोनों ही सीरीज में खिलाड़ियों को आजमाएगा.
यह भी पढ़ें : VIDEO: क्रिकेट छोड़ टेनिस में दिलचस्पी दिखा रहे हैं MS Dhoni, वायरल हो रहा US Open का वीडियो
Deepak Hooda को नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं उथप्पा, बताया क्या है कारण