T20 World Cup 2022 England vs Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ आसान जीत हासिल की है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान को 112 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया था. स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पांच विकेट शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.
सैम कर्रन की अगुवाई में शानदार रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. अफगानिस्तान की टीम पावरप्ले में केवल 35 रन ही बना सकी थी और उन्होंने अपने 2 विकेट भी खो दिए थे. बीच के ओवरों में भी अफगानी बल्लेबाज रन के लिए तरसते दिखाई दिए. इंग्लैंड ने लगातार कसी हुई गेंदबाजी की. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे अधिक 32 रनों का योगदान दिया. उस्मान घनी ने भी 30 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने 3.4 ओवर में केवल 10 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए. टी20 इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट लेने वाले कर्रन पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं.
इंग्लैंड के लिए भी आसान नहीं रही रन-चेज
इंग्लैंड के लिए भी स्कोर का पीछा करना आसान नहीं था और उन्होंने पांच ओवर में ही कप्तान जोस बटलर का विकेट गंवा दिया था. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर इंग्लिश टीम पावरप्ले में केवल 40 रन ही बना सकी थी. इसके बाद 14वें ओवर तक उन्होंने चार विकेट के नुकसान पर केवल 81 रन ही बनाए थे. इसके बाद भी अफगानिस्तान की कसी गेंदबाजी जारी रही, लेकिन इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें:
AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं आरोन फिंच, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक