England Champions T20 WC 2022: विश्व क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट का नया चैंपियन मिल गया है. क्रिकेट के इतिहास की दिग्गज टीमों में से एक इंग्लैंड ने इस बार खिताब पर कब्जा किया. इंग्लैंड ने टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. यह मुकाबला रोमांचक रहा. एक समय तक लग रहा था कि पाकिस्तान की ओर मैच जा रहा है, लेकिन फिर बेन स्टोक्स ने पासा पलट दिया. इंग्लैंड के जीत की पटकथा स्टोक्स ने गेंदबाजों के साथ मिलकर लिखी. मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से गलतियां भी हुईं, जो उसके हार की वजह बनीं.
पाकिस्तान की गलतियों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को हावी होने का मौका दिया और यहीं से इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ बनानी शुरू कर दी. पाक के लिए सबसे घातक यह रहा कि उसके बल्लेबाज 20 ओवरों में 137 रन ही बना सके. ओपनर रिजवान महज 15 रन बनाकर आउट हुए. जबकि मोहम्मद हारिस 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इफ्तिखार अहमद खाता तक नहीं खोल सके. इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज तांडव मचा रहे थे. टीम के लिए सैम कर्रन ने 3 विकेट झटके. जबकि आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए.
पाकिस्तान की पहली और अहम गलती बैटिंग के दौरान ही रही. टीम ज्यादा स्कोर नहीं बना पायी, जो कि उसकी हार के अहम कारणों में से एक रहा. फाइनल में मुकाबले में पाकिस्तान के 8 विकेट गिरे और इस दौरान चार बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. पाक के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को हावी होने का मौका दिया. इस तरह सैम कर्रन और रशीद ने मिलकर इंग्लैंड के जीत की पटकथा की शुरुआत की.
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स की भूमिका अहम रही. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए. वे अंत तक टिके रहे. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. एक वक्त तक मैच पाकिस्तान की ओर रहा. इंग्लैंड ने पहला विकेट महज 7 रनों के स्कोर पर गंवाया. इसके बाद दूसरा विकेट 32 रन और तीसरा विकेट 45 रनों के स्कोर पर गिरा. चौथा विकेट हैरी ब्रूक्स का था, जो कि 84 रनों के स्कोर पर गिरा. लेकिन स्टोक्स ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा. उनकी बैटिंग इंग्लैंड की जीत के लिए अहम रही.
इंग्लैंड की पारी के दौरान पाक ने मैच पर पकड़ बना रखी थी, लेकिन इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने इफ्तिखार अहमद को ओवर दिया. उन्होंने चोट की वजह से मैदान से बाहर हुए शाहीन अफरीदी की 5 गेंदें फेंकी, जो कि पाकिस्तान की हार में बहुत अहम रही. इफ्तिखार ने 5 गेंदों में 13 रन दे डाले. वहीं वसीम के 4 ओवर भी पाक के लिए घातक रहे. उन्होंने 38 रन लुटाए. इस दौरान स्टोक्स हावी रहे और टीम को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, T20 विश्वकप में दो बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज