England Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम सबसे बड़े दावेदार के रूप में उतरेगी. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी इंग्लिश टीम को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन टीम उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. हालांकि, इस बार इंग्लिश टीम पूरी तैयारी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची है और उन्होंने वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक मजबूत टीम तैयार की है. आइए जानते हैं वर्ल्ड कप में क्या हो सकती हैं इंग्लैंड की मजबूती और कमजोरियां.


ऑल अटैक की रणनीति है इंग्लैंड की सबसे बड़ी मजबूती


इंग्लैंड की सबसे बड़ी मजबूती उनका आक्रामक अंदाज है. इंग्लिश टीम ने खासतौर से टी20 क्रिकेट में ऑल अटैक की रणनीति अपनाई है. परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों इंग्लिश बल्लेबाज लगातार आक्रमण करना पसंद करते हैं. इंग्लिश टीम नियमित तौर पर इतनी आसानी के साथ 200 रनों के आंकड़े को छू रही है कि जैसे यह उनके लिए एकदम आसान काम हो. ऐसे में वर्ल्ड कप में किसी भी टीम के लिए उन्हें रोकना काफी कठिन होगा.


हरफनमौला खिलाड़ी दिला सकते हैं इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का ताज


इंग्लिश टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की भरमार है और यही उनके लिए सबसे बड़ी मजबूती हो सकती है. पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ इंग्लिश टीम के पास हर मैच में गेंदबाजी के सात या आठ विकल्प मौजूद होंगे. किसी भी टूर्नामेंट को जीतने के लिए गेंदबाजी सबसे अहम मानी जाती है. ऐसे में इंग्लिश टीम गेंदबाजी के मामले में काफी मजबूत रहने वाली है.


बटलर की अगुवाई में बल्लेबाजी में भी मौजूद है गहराई


इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है और जोस बटलर की अगुवाई में वे काफी खतरनाक हो सकते हैं. बटलर और डेविड मलान के रूप में दो ऐसे बल्लेबाज टीम में मौजूद हैं जो बुरी से बुरी परिस्थिति में टीम को संभालने का माद्दा रखते हैं. इसके अलावा टीम में लियाम लिविंगस्टन, मोईन अली और एलेक्स हेल्स के रूप में तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहली गेंद से ही आक्रमण कर सकते हैं और क्रीज पर टिके तो चंद मिनटों में मैच का रुख पलट सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए मोहम्मद शमी, बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस


T20 World Cup: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, कैसे बचाएगी खिताब; जानिए क्या है सबसे कमजोर कड़ी