T20 World Cup Point Table: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, देखें पॉइंट्स टेबल में क्या बदला
T20 World Cup 2022 Point Table: इंग्लैंड की टीम श्रीलंका पर रोमांचक जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया एक स्थान नीचे खिसकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

England In Semifinal T20 WC 2022 Points Table: इंग्लैंड ने श्रीलंका को सिडनी में खेले गए मैच में 4 विकेट से हराकर टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसकी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का सपना चकनाचूर हो गया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पॉइंट्स बराबर हैं, लेकिन नेट रन रेट को देखते हुए इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. इंग्लैंड की रोमांचक जीत के बाद टी20 विश्वकप 2022 की पॉइंट टेबल पर भी असर हुआ है. ग्रुप 1 की टीमों के जगह में बदलाव हुआ है.
ग्रुप 1 की पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है. उसने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि एक मैच में हार का सामना किया. टीम एक मैच बारिश की वजह से नहीं खेल पायी. वह रद्द हो गया था. न्यूजीलैंड के पास 7 पॉइंट्स है और वह नेट रन रेट के मामले में भी टॉप पर है. उसका +2.113 नेट रन रेट है. इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है. इंग्लैंड ने 5 में से 3 मैच जीते और एक हारा, एक रद्द हुआ. उसके पास भी 7 पॉइंट्स हैं. उसका नेट रन रेट +0.473 है.
ऑस्ट्रेलिया नेट रन रेट कम होने की वजह से टी20 विश्वकप से बाहर हो गई. उसका नेट रन रेट -0.173 है. ऑस्ट्रेलिया ने भी 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच हारा और एक रद्द हुआ. टीम के पास 7 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीम है. श्रीलंका के पास 4 पॉइंट्स हैं. आयरलैंड के पास 3 और अफगानिस्तान के पास 2 पॉइंट्स हैं. ये चारों ही टीमें टी20 विश्वकप से बाहर हो चुकी हैं.
अगर ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें भारत टॉप पर है. टीम इंडिया ने 4 मैच खेलते हुए तीन में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में हार का सामना किया है. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. इस ग्रुप में सभी टीमों ने 4-4 मैच ही खेले हैं. दक्षिण अफ्रीका 5 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसके बाद बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स हैं.
यह भी पढ़ें : ENG vs SL: इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, सिडनी में 4 विकेट से दर्ज की जीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

