ENG vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज (28 अक्टूबर) एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. आज के दोनों मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए. सुबह अफगानिस्तान और आयरलैंड (AFG vs IRE) के बीच मैच में टॉस तक नहीं हो पाया और फिर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच (ENG vs AUS) में भी यही हाल रहे. चारों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक चार मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इन दोनों मुकाबलों से पहले दक्षिण अफ्रीका-जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच में भी बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल पाया था. इन टीमों को भी एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा था.
इंग्लैंड की बढ़गी मुसीबत
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक अहम मैच था. यह मैच जीतकर कोई एक टीम सेमीफाइनल की दावेदारी में काफी आगे हो सकती थी, लेकिन दोनों की उम्मीदों को बारिश ने बड़ा झटका दिया है. अफगानिस्तान से जीत और आयरलैंड से हार के बाद इस मैच के रद्द होने से इंग्लैंड को ज्यादा नुकसान हुआ है. अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी दोनों मुकाबलों (न्यूजीलैंड और श्रीलंका) में जीत दर्ज करना अनिवार्य हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अपने आखिरी दोनों मैचों (अफगानिस्तान और आयरलैंड) के खिलाफ जीत जरूरी हो सकती है. हालांकि कंगारू टीम के लिए यह आसान चुनौती होगी.
ग्रुप-1 में ऐसी है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की स्थिति
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ग्रुप-1 में शामिल हैं. दोनों टीमों को इस बार वर्ल्ड कप जीतने की फेवरेट भी माना जा रहा है. फिलहाल इंग्लैंड तीन मैचों में तीन अंक के साथ ग्रुप में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया भी इतने ही मैचों में इतने ही अंकों के साथ चौथे पायदान पर है.
यह भी पढ़ें...