Babar Azam Press Conference: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में कल पाकिस्तान-इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच फाइनल मैच खेला जाना है. इस महामुकाबले से एक दिन पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला.


दरअसल, बाबर आजम जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बारी-बारी से रिपोर्टरों के जवाब दे रहे थे, तभी एक रिपोर्टर ने IPL से जुड़ा सवाल पूछ लिया. रिपोर्टर ने पूछा, 'IPL में खेलने की बात हो रही थी. क्या आप सोचते हैं कि इससे आपको और आपकी टीम को मदद मिलेगी? क्या आप भविष्य में IPL में खेलने की उम्मीद रखते हैं?' इस सवाल पर बाबर आजम कुछ जवाब नहीं दे पाए, वह अपने मीडिया मैनेजर की ओर देखने लगे. इसके बाद मीडिया मैनेजर ने कहा कि फिलहाल हम केवल वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़े सवालों पर ही बात करेंगे.






IPL 2008 में खेले थे पाक खिलाड़ी
IPL के पहले सीजन में पाकिस्तान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. IPL 2008 में शोएब अख्तर से लेकर शाहिद अफरीदी तक कई पाक खिलाड़ी भारतीय मैदानों पर नजर आए थे. लेकिन इसके बाद उसी साल मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के सम्बंधों में खटास आ गई. तब से लेकर अब तक भारत-पाक के बीच में न तो द्विपक्षीय सीरीज हुई है और न ही पाक खिलाड़ी IPL खेल पाए हैं.


फाइनल मुकाबले के दबाव पर क्या बोले बाबर?
बाबर ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'मैं नर्वस से ज्यादा उत्साहित हूं क्योंकि हमने अपने पिछले तीन मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि दबाव तो है लेकिन इसे आप केवल खुद पर विश्वास कर दूर कर सकते हैं. और अच्छे नतीजे के लिए जरूरी है कि आप ऐसा कर सकें.'


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: 'बिलियन डॉलर इंडस्ट्री वाली टीम पीछे रह गई और हम आगे निकल गए' PCB चीफ ने टीम इंडिया पर कसा तंज