(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2022 Final: इतिहास पाकिस्तान को बता रहा विजेता, इंग्लैंड के पक्ष में हैं आंकड़े और लय
PAK vs ENG: 30 साल पहले भी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड कप फाइनल हुआ था. इसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी थी.
England vs Pakistan Final T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में पाकिस्तान का फाइनल तक का सफर किसी रोमांचक फिल्म की तरह रहा है. टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में वह बाहर होने की कगार पर थी लेकिन दूसरे हफ्ते में उसकी नाटकीय वापसी हुई. यहां 1992 जैसा चमत्कार हुआ. 30 साल पहले भी पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी लेकिन भाग्य के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. अब पाक फैंस को उम्मीदें है कि बाबर की यह टीम 1992 जैसा करिश्मा एक बार फिर दोहराएगी.
दरअसल, इस वर्ल्ड कप में 1992 की तरह ही घटनाएं घटी हैं. ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप होना, ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड से हारना, पाकिस्तान का भारतीय टीम से हारना, इंग्लैंड का निचली रैंक की टीम से हारना, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देना और फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ंत होना. ये कुछ ऐसी घटनाएं हैं जो 1992 में भी हुई थीं और इस बार भी हुई हैं. खास बात यह भी यह तब भी फाइनल मैच मेलबर्न में हुआ था और अब भी फाइनल मुकाबला मेलबर्न में ही होना है. ऐसे में इतिहास पूरी तरह से पाकिस्तान के जीतने की कहानी दोहरा रहा है.
पाकिस्तान से मजबूत है इंग्लैंड
इंग्लैंड इस वक्त जबरदस्त लय में है. दोनों टीमों की बल्लेबाजी को देखें तो इंग्लैंड की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. इंग्लैंड में 9वें क्रम के खिलाड़ी भी बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं. बटलर और हेल्स की सलामी जोड़ी तो अपने रंग में ही ही, इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर में इंग्लैंड के पास लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोईन अली और बेन स्टोक्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. इसके उलट पाकिस्तान के बल्लेबाजी भी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के मुकाबले वह कमजोर नजर आ रहे हैं. वहीं, गेंदबाजी में दोनों टीमें बराबर टक्कर की नजर आ रही है.
आंकड़ें इंग्लैंड के पक्ष में
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें इंग्लैंड ने 17 और पाकिस्तान ने 9 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है. यानी टी20 मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है.
हाल ही में पाकिस्तान को हराई थी सीरीज
इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर सात मैचों की टी20 सीरीज हराई थी. 17 साल बाद इंग्लैंड की टीम सितंबर 2022 में पाकिस्तान दौरे पर आई थी. यहां इंग्लिश टीम ने 4-3 से सीरीज अपने नाम कर ली थी.
यह भी पढ़ें...