T20 WC 2022, ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. यह मुकाबला 13 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह 29वां टी20 मैच होगा. अब तक हुए 28 मैचों में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पर एकतरफा हावी रही है. इंग्लैंड ने इन 28 में से 17 मैच जीते हैं. इंग्लैंड और पाकिस्तान की इन भिड़ंत के 10 खास आंकड़े क्या रहे हैं, जानिए...
1. सर्वोच्च स्कोर: दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई बार 200+ रन बनाए हैं. यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने जुलाई 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट खोकर 232 रन जड़े थे.
2. निम्नतम स्कोर: पाकिस्तान की टीम सितंबर 2010 को हुए कार्डिफ टी20 में महज 89 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को लाहौर टी20 में 67 रन से शिकस्त दी थी.
4. सबसे ज्यादा रन: दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में बाबर आजम लीड स्कोरर हैं. उन्होंने 15 मैचों में 560 रन जड़े हैं.
5. सर्वश्रेष्ठ पारी: बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले हुई टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 66 गेंद पर 110 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
6. सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां: मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 बार 50 से ज्यादा रन की पारियां खेली हैं.
7. सबसे ज्यादा छक्के: यह रिकॉर्ड ईयान मोर्गन के नाम है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों में 17 छक्के जड़े हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: यहां इंग्लैंड के दो गेंदबाज टॉप पर हैं. पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान और वर्तमान स्क्वाड में शामिल आदिल रशिद ने पाकिस्तान के खिलाफ 17-17 विकेट चटकाए हैं.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: पूर्व पाक स्पिनर सईद अजमल ने फरवरी 2012 में हुए अबुधाबी टी20 में 23 रन देकर 4 विकेट झटके थे.
10. सबसे ज्यादा मैच: इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशिद ने पाक-इंग्लैंड के बीच हुए 28 में से 18 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें...