T20 World Cup Final: रिजवान-बाबर ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ की बॉलिंग, वायरल हो रहा प्रैक्टिस का वीडियो
T20 World Cup Final: ट्रेनिंग सेशन में टीम के मुख्य बल्लेबाज गेंदबाजी करते हुए दिखे तो वहीं टीम के प्रमुख गेंदबाज को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया.
T20 World Cup Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. पाकिस्तान की टीम ने शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया और इस दौरान एक अनोखी चीज देखने को मिली. इस ट्रेनिंग सेशन में टीम के मुख्य बल्लेबाज गेंदबाजी करते हुए दिखे तो वहीं टीम के प्रमुख गेंदबाज को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बाबर और रिजवान ने की शाहीन को गेंदबाजी
टीम के दो प्रमुख बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान गेंदबाजी में अपनी स्किल दिखाने की कोशिश की. इस दौरान उनके सामने टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो को तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने तो मजा लेते हुए यह भी कहा है कि निश्चित रूप से फाइनल के लिए यह पाकिस्तान का प्लान A नहीं हो सकता है.
Our opening duo Rizwan and Babar are showing some bowling skills here in practice session at MCG…. And guess what they were bowling to Shaheen Shah Afridi 😍 #Pakistan pic.twitter.com/KQC9Y0m85t
— Mariya Rajput (@mariya_raj10) November 11, 2022
सुपर-12 के पहले दो मैच लगातार हारने के बाद पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल लग रहा था. इसके बाद पाकिस्तान ने अपने अगले तीन मुकाबले लगातार जीते और उन्हें भाग्य का भी सहारा मिला. लगातार तीन मैच जीतने और भाग्य के सहारे के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. सेमीफाइनल में उन्होंने काफी मजबूत न्यूजीलैंड के खिलाफ आसान जीत हासिल की थी और फाइनल में पहुंचे थे. इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अधिक कठिन नहीं रहा. अब उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है. वे फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपने इसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: