T20 WC 2022: भारत-पाकिस्तान या इंग्लैंड-पाकिस्तान किसके बीच खिताबी भिड़ंत देखना चाहते हैं फैंस? एबीपी के पोल में आए चौंकाने वाले नतीजे
T20 WC 2022 Final: भारत-पाकिस्तान या इंग्लैंड-पाकिस्तान फैंस किसके बीच खिताबी भिड़ंत देखना चाहते हैं. इस सवाल पर एबीपी के पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.
![T20 WC 2022: भारत-पाकिस्तान या इंग्लैंड-पाकिस्तान किसके बीच खिताबी भिड़ंत देखना चाहते हैं फैंस? एबीपी के पोल में आए चौंकाने वाले नतीजे T20 World Cup 2022 Final Predictions India vs Pakistan or Pakistan vs England check what ABP News Online Poll results predict T20 WC 2022: भारत-पाकिस्तान या इंग्लैंड-पाकिस्तान किसके बीच खिताबी भिड़ंत देखना चाहते हैं फैंस? एबीपी के पोल में आए चौंकाने वाले नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/6256e4f191112645da23a1abc4a6f2a31668056054380127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup Final Poll: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. सिडनी में हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के बाद इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि आखिरकार टी20 विश्व कप के खिताबी भिड़ंत में पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा या पाक टीम इंग्लैंड से मुकाबला करेगी.
इसे लेकर ही एबीपी न्यूज ने ट्विटर पर एक खास ऑनलाइन पोल चलाया. जिसमें क्रिकेट फैंस से पूछा गया कि T-20 का फाइनल मुकाबला किसके बीच होगा? फैंस ने इस ऑनलाइनल पोल में जमकर हिस्सा लिया और इसके नतीजे भी काफी चौंकाने वाले रहे.
पोल में आए चौंकाने वाले नतीजे
एबीपी न्यूज द्वारा ट्विटर पर कराए गए ऑनलाइन पोल में 83 फीसदी से अधिक फैंस का मानना है कि टी20 विश्व कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होना चाहिए. वहीं सिर्फ 16 फीसदी फैंस चाहते हैं कि पाकिस्तान और इंग्लैंड का सामना टी20 विश्व कप के फाइनल में हो. फैंस के उम्मीदों के अनुसार अगर टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दे देती है तो भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से फाइनल में होना तय है.
शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया
टीम इंडिया के खिलाड़ी फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम गुरुवार को इंग्लैंड के सामने दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए मैदान में होगी. अगर टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक पारियां खेली हैं. लिहाजा इन दोनों से टीम इंडिया को ज्यादा उम्मीद होगी. केएल राहुल और रोहित टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं. भारत के बॉलिंग अटैक में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा देती है तो फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला तय है.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG Semi-Final: क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी? महामुकाबले से पहले पढ़ें ये एनालिसिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)