Pakistan vs England T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के ओपनर्स एलेक्स हेल्स और जोस बटलर को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने चेतावनी दी है. रविवार को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होने वाला है और इस मैच से पहले शाहीन ने इंग्लैंड के इन दो बल्लेबाजों को चेतावनी दे दी है. शाहीन ने साफ किया है कि उनके खिलाफ रन बनाना इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है.


इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 169 रनों के लक्ष्य को केवल 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया था. इंग्लिश टीम ने इस दौरान अपने एक भी विकेट नहीं गंवाए थे और ओपनर्स ने ही उन्हें आसान जीत दिला दी थी. हेल्स और बटलर दोनों ने ही 80 से अधिक रनों की पारी खेली थी और उन्होंने फाइनल से पहले पाकिस्तान के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है.


शुरुआती ओवरों में घातक साबित होते हैं शाहीन


यह साफ है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए शाहीन के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि पावरप्ले में शाहीन का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. शाहीन ने पावरप्ले में केवल 5 रन प्रति ओवर के हिसाब से ही खर्च किए हैं और इस दौरान उन्होंने लगातार अपनी टीम को सफलता भी दिलाई है. खासतौर से पहले ओवर में ही विकेट लेना शाहीन की खासियत है. वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में बेअसर रहने वाले शाहीन ने अपनी लय वापस हासिल कर ली है और पिछले 3 मैचों में ही उन्होंने 10 विकेट चटका दिए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शाहीन काफी असरदार रहते हैं.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप फाइनल में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए कैसा रहेगा मेलबर्न में मौसम