T20 WC 2022 Final: आज होगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें पिच और प्लेइंग-11 से लेकर मौसम का मिजाज
ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान अब तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं. दोनों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है.
![T20 WC 2022 Final: आज होगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें पिच और प्लेइंग-11 से लेकर मौसम का मिजाज T20 World Cup 2022 Final Weather update Pitch Report England vs Pakistan Match Preview PAK vs ENG Possible playing11 T20 WC 2022 Final: आज होगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें पिच और प्लेइंग-11 से लेकर मौसम का मिजाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/3236775676ef21b78d9d28d82edd19e21668305650980300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs ENG Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच दोपहर 1.30 बजे यह महामुकाबला शुरू होगा. दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भिड़ेगी. दोनों टीमें 30 साल पहले भी इसी मैदान पर वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ चुकी हैं. 1992 में हुए उस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान इंग्लैंड को शिकस्त देकर पहली बार चैंपियन बनी थी.
इतिहास तो पाकिस्तान के पक्ष में है लेकिन टी20 क्रिकेट में आंकड़े और लय फिलहाल इंग्लैंड के पक्ष में जा रहे हैं. दरअसर, दोनों टीमों के बीच हुए 28 टी20 मुकाबलों में से इंग्लैंड ने 17 मैच जीते हैं. वहीं, इन दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में हुए दोनों मुकाबलों में भी इंग्लैंड को ही जीत मिली है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी देखें, तो इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा संतुलित नजर आ रही है.
पिच रिपोर्ट: मेलबर्न की विकेट पर दोनों पारियों की शुरुआत में नई गेंद को अच्छी स्विंग मिलेगी. यह मैदान तेज गेंदबाजों के मददगार रहा है. स्पिनर्स को यहां कम मदद मिलती है. हालांकि बड़ी बाउंड्रीज होने के कारण स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाना यहां आसान नहीं होगा. अब तक यहां एक बार भी 200 रन नहीं बने हैं. यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के हिस्से ज्यादा जीत आई हैं.
वेदर रिपोर्ट: मेलबर्न में आज सुबर से लेकर रात तक बारिश के आसार हैं. यहां आंधी और तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका है. ऐसे में संभव है कि आज के दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सके. वैसे, वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अगले दिन को भी रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है लेकिन इस दिन भी बारिश के पूरे-पूरे आसार हैं.
पॉसिबल प्लेइंग-11: पाकिस्तान की टीम निश्चित तौर पर अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करेगी. वह अपनी सेमीफाइनल की विजेता टीम का कॉम्बिनेशन बरकरार रखेगी. उधर, इंग्लैंड में मार्क वुड और डेविड मलान की वापसी के आसार नजर आ रहे हैं. यह दोनों खिलाड़ी बीते दिन अभ्यास सत्र में देखे गए थे.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट/डेविड मलान, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन/मार्क वुड, आदिल रशीद.
यह भी पढ़ें...
ENG vs PAK: अब तक 28 बार हुई है इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)