(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC 2022 Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?
ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में संडे को इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.
T20 World Cup 2022, ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. अब गुरुवार को इंग्लैंड (England) ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की है. पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें अपने-अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. एक वक्त ऐसा भी था, जब दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के भी आसार नजर नहीं आ रहे थे.
पाकिस्तान की टीम जहां जिम्बाब्वे से हारकर वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गई थी. वहीं, इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. बहरहाल, थोड़े भाग्य के साथ और थोड़े अपने प्रदर्शन में सुधार ने इन टीमों को अब फाइनल में पहुंचा दिया है.
कब और कहां होगा फाइनल मुकाबला?
पाकिस्तान और इंग्लैंड का फाइनल (PAK vs ENG Final) मुकाबला रविवार 13 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. यह एक बड़ा मैदान है. यहां गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबर मदद मिलती है.
कहां देखें लाइव मुकाबला?
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले हुए हैं. यहां इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लैंड ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 9 जीत आई हैं. एक मैच बेनतीजा भी रहा है. हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर 7 मैचों की टी20 सीरीज में शिकस्त भी दी थी.
यह भी पढ़ें...