T20 WC 2022: फर्स्ट राउंड में आज दो मुकाबले; स्कॉटलैंड से भिड़ेगी वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे के सामने होगा आयरिश चैलेंज
T20 WC, First Round: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज फर्स्ट राउंड में दो मैच खेले जाएंगे. ग्रुप-बी की चारों टीमें एक्शन में होगी.
![T20 WC 2022: फर्स्ट राउंड में आज दो मुकाबले; स्कॉटलैंड से भिड़ेगी वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे के सामने होगा आयरिश चैलेंज T20 World Cup 2022 First Round Matches Live WI vs SCO and ZIM vs IRE T20 WC 2022: फर्स्ट राउंड में आज दो मुकाबले; स्कॉटलैंड से भिड़ेगी वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे के सामने होगा आयरिश चैलेंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/70126e5a0037a83a08633758a55395e41665978374944300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WI vs SCO: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज हो चुका है. पहले दिन (16 अक्टूबर) दो मुकाबले खेले गए. आज (17 अक्टूबर) भी दो मैच खेले जाएंगे. फर्स्ट राउंड के इन मुकाबलों में वेस्टइंडीज (West Indies) की टक्कर स्कॉटलैंड (Scotland) से और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की भिड़ंत आयरलैंड (Ireland) से होगी. यह चारों टीमें फर्स्ट राउंड के ग्रुप-बी में रखी गई हैं. ग्रुप-ए में कल नामीबिया-श्रीलंका मैच में हुए उलटफेर के बाद विंडीज और जिम्बाब्वे जैसी टीमें अपनी विपक्षी टीमों को किसी भी सूरत में कमजोर आंकना नहीं चाहेगी.
1. वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड: वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच यह मैच होबार्ट के बेलेराइव ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी. दोनों ही टीमें इस वक्त खराब फॉर्म में है. स्कॉटलैंड को जहां अपने पिछले पांचों मुकाबलों में शिकस्त मिली है, वहीं विंडीज टीम को भी पिछले पांच में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
2. जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: यह मुकाबला भी होबार्ट के बेलेराइव ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों को हाल ही में संपन्न हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. जिम्बाब्वे ने जहां अपने पिछले 5 में से चार मुकाबले जीते हैं. उधर, आयरिश टीम को भी 5 में से 3 मैचों में जीत मिली है.
फर्स्ट राउंड में टक्कर ले रही हैं आठ टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फर्स्ट राउंड में 8 टीमों के बीच मुकाबले खेले जा रहे हैं. यह आठ टीमें दो ग्रुप में बाटी गई हैं. हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं. हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों के साथ मैच खेलेगी. दोनों ग्रुप से टॉप-4 टीमें सुपर-12 में एंट्री करेंगी. सुपर-12 में पहले से ही 8 टीमें मौजूद हैं. सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)