T20 World Cup 2022: क्रिकेट हमेशा से अनिश्चितता का खेल रहा है. इसमें कब क्या हो जाए, किसी को नहीं पता. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में कई ऐसी चीज़ें हुईं, जिसे देख सभी हैरान हो गए. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत एक बड़े ही रोमांच भरे मैच से हुई थी. श्रीलंका को पहले मैच में ही नामीबिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आइए जानते हैं इस टी20 विश्व कप में क्या रहे वो पांच बड़े उलटफेर.
श्रीलंका ने गवाया पहला मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच एशिया कप 2022 की डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया था. इस मैच में उम्मीद की जा रही थी कि लंका इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पहले ही मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
वेस्टइंडीज़ हारी दो मैच
दो बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज़ टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड में सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही. वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मैच में 42 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने राउंड वन में आयरलैंड के खिलाफ एक बार फिर 9 विकटों से बड़ी झेली. इस हार के बाद वेस्टइंडीज टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
आयरलैंड ने रचा इतिहास
आयरलैंड ने पहले तो सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया. इसके बाद सुपर-12 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकटों से हरा दिया. इस मैच में बारिश के चलते आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत हासिल हुई थी. इस जीत के साथ आयरलैंड ने नया इतिहास रचा.
ज़िम्बाब्व ने पाकिस्तान को दी शिकस्त
सुपर-12 में पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर इतिहास रच दिया. इस मैच के ज़रिए टी20 वर्ल्ड की दावेदार कही जाने वाली पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार हाथ लगी.
ये भी पढ़ें...