T20 World Cup Points Table: टी20 वर्ल्ड कप में करो या मरो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रनों से हरा दिया. एडिलेट में खेले गए इस रोमाचंक मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 168 रन बनाए. जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 164 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

वहीं इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सुपर-12 के ग्रुप ए के प्वाइंट्स टेबर पर 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया को यह मैच बड़े अंतर से जीतना था पर वह ऐसा नहीं कर सकी. ऐसे में अब कंगारू टीम को यह उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हार जाए. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

ग्रुप ए प्वाइंट्स टेबल स्थिति
सुपर-12 के ग्रुप ए में न्यूजीलैंड 7 प्वाइंट्स और अपने अच्छे रन रेट के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. वहीं अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान को हराकर यही उम्मीद करेगी कि कल होने वाले मुकाबले में श्रीलंका- इंग्लैंड को मात दे दे. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

 

टीम

 

मैच

जीत

हार

पॉइंट्स

नेट रन रेट

न्यूजीलैंड (Q)

5

3

1

7

+2.233

ऑस्ट्रेलिया

5

3

1

7

+0.173

इंग्लैंड

4

2

1

5

-0.547

श्रीलंका

4

2

2

4

-0.457

आयरलैंड

5

1

2

3

-1.615

अफगानिस्तान

5

0

3

2

-0.571

 

ग्रुप ए प्वाइंट्स टेबल स्थिति
पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद सुपर-12 के ग्रुप ए में भी प्वाइंट्स टेबल की स्थिति काफी रोचक बना दी है. दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद पाकिस्तान के 4 अंक हो गए हैं. पाकिस्तान इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अगर अब दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ मैच में हार जाती है तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. हालांकि आपको बता दें कि इस ग्रुप में टीम इंडिया 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है.

 

टीम

मैच

जीत

हार

पॉइंट्स

नेट रन रेट

भारत

4

3

0

6

+0.746

दक्षिण अफ्रीका

4

2

1

5

+2.772

पाकिस्तान

4

2

2

4

+1.085

बांग्लादेश

4

2

2

4

-1.276

जिम्बाब्वे

4

1

2

3

-0.313

नीदरलैंड्स

4

1

3

2

-1.233

यह भी पढ़ें:

IND vs ZIM: RP Singh का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Arshdeep Singh, जिम्बाब्वे के खिलाफ लेने होंगे 4 विकेट

T20 WC 2022: ‘शानदार कवर ड्राइव तो नहीं, लेकिन उसका स्ट्राइक रेट....’ सूर्याकुमार यादव की तारीफ कर गंभीर ने कोहली पर साधा निशाना