T20 WC Points Table: टी20 वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है.

पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में यह दूसरी जीत है. इससे पहले पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराया था. वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप ए के प्वाइंट्स टेबल पर पाकिस्तान के 4 अंक हो गए हैं. पाकिस्तान इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

अगर अब दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ मैच में हार जाती है तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. इसके साथ ही नेट रन रेट भी इस ग्रुप में अब काफी महत्वपूर्ण हो गया है. इसके अलावा अगर जिम्बाब्वे टीम इंडिया को हरा देती है औऱ पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नेट रन रेट बेहतर कर ले तो भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

ग्रुप बी प्वाइंट्स टेबल की स्थिति

टीम

मैच

जीत

हार

पॉइंट्स

नेट रन रेट

भारत

4

3

0

6

+0.746

दक्षिण अफ्रीका

3

2

0

5

+2.772

पाकिस्तान

4

2

2

4

+1.085

बांग्लादेश

4

2

2

4

-1.276

जिम्बाब्वे

4

1

2

3

-0.313

नीदरलैंड्स

4

1

3

2

-1.233

 ग्रुप ए प्वाइंट्स टेबल स्थिति

टीम

 

मैच

जीत

हार

पॉइंट्स

नेट रन रेट

न्यूजीलैंड

4

2

1

5

+2.233

इंग्लैंड

4

2

1

5

+0.547

ऑस्ट्रेलिया

4

2

1

5

-0.324

श्रीलंका

4

2

2

4

-0.457

आयरलैंड

4

1

2

3

-1.544

अफगानिस्तान

4

0

1

2

-0.718

 

यह भी पढ़ें:

PAK vs SA: बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हराया, शादाब खान रहे जीत के हीरो