Glen Phillips: मांकडिंग 'रन आउट' से बचने का न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने निकाला जबरदस्त तोड़, फोटो वायरल
SL vs NZ: श्रीलंका के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान ग्लेन फिलिप्स ने मांकडिंग रन आउट से बचने के लिए जबरदस्त तरीका ढूंढ निकाला है. उनका यह तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Glen Phillips Viral Photo: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 29 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार 104 रनों की शतकीय पारी खेल ग्नेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को यह मैच जिताया. उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान सिर्फ 64 गेंदों का सामना किया. फिलिप्स के इस पारी के बदौलत ही न्यूजीलैंड 65 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर सकी.
हालांकि फिलिप्स अपनी इस पारी के अलावा इस मैच में मांकडिंग रनआउट से बचने के उस तरीके को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं जो उन्होंने इस मैच में अपनाया था.
मांकडिंग से बचने का निकाला तोड़
दरअसल, ग्लेन फिलिप्स श्रीलंका के खिलाफ मैच में नॉन स्ट्राइक एंड पर बिल्कुल धावक (Sprinter) की तरह पोज में खड़े हुए नजर आते हैं. इस दौरान उनका एक पैर क्रीज से बाहर होता है और एक क्रीज के अंदर. वहीं इस दौरान बॉलिंग कर रहे लहिरू कुमारा के गेंद फेंकते ही वह स्ट्राइकर छोर की ओर दौड़ते हैं.
फिलिप्स के इस खास अंदाज को सोशल मीडिया पर मांकडिंग से बचने का अचूक उपाया बताया जा रहा है. वहीं फिलिप्स के इस पोज की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वहीं खुद फिलिप्स ने मैच के बाद अपने इस खास अंदाज को लेकर बात करते हुए कहा कि वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज को आउट करने के नियम का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि ‘यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सुनिश्चित करूं कि मैं क्रीज पर रहूं और सही समय पर रन के लिए भागूं. अगर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले अपनी जगह से हिलता है तो गेंदबाज को पूरा अधिकार है कि वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ाए’. फिलिप्स ने अपने इस पोज पर बात करते हुए कहा कि ‘उस वक्त मैं गेंदबाज को देख रहा था ताकि जल्द से रन के लिए भाग सकूं’.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम